अगर शरीर में अत्यधिक चर्बी जमा हो जाए तो ये देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। साथ ही ये एक्सेस फैट कई सारी बीमारियों की जड़ भी होता है, ऐसे में बेहतर है कि इसे जितना जल्दी हो कम कर लिया जाए।
वैसे वजन घटाना इतना मुश्किल नहीं है जितना मुश्किल अपनी क्रेविंग्स को काबू करना है, क्योंकि आधे मसले तो इसी से होते हैं। इधर, वजन कम करने की ठानो नहीं कि उधर कुछ मीठा खाने का मन होने लगता है। क्या आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है?
अगर आपका जवाब हां है तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में ऐसे उपायों के बारे में बात करेंगे जो शुगर क्रेविंग्स को खत्म करने में जादू की तरह काम करते हैं। इनके बारे में जानी मानी न्यूट्रिशनिस्ट आशिमा अचंतानी (Ashima Achantani) ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है।
Photos- Freepik
शुगर क्रेविंग्स को खत्म करने का तरीका
जो लोग स्वीट टूथ होते हैं यानी जिन्हें मीठा खाना बहुत पसंद होता है उनके लिए अपने शुगर क्रेविंग्स पर काबू कर पाना कठिन हो जाता है,लेकिन अगर आप इन उपायों को आजमा लेते हैं तो ये बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं है-
देखें वीडियो-
सौंफ
शुगर क्रेविंग्स को कंट्रोल करने के लिए खाने के तुरंत बाद एक चम्मच सौंफ (Fennel Seeds)का सेवन करना चाहिए। ये आपके Appetite को कंट्रोल करता है और शुगर क्रेविंग्स को नेचुरली कम करता है।
दातों को कर लें ब्रश
शुगर क्रेविंग्स को कंट्रोल करने का एक और बेहतरीन तरीका दांतों को ब्रश करना है। अगर आपको बहुत ज्यादा क्रेविंग होती है तो खाने के तुरंत बाद ब्रश करना चाहिए। दरअसल,टूथपेस्ट में मेंथॉल का फ्लेवर होता है,वो आपके शुगर बड्स को सेटिसफाई कर देता है और क्रेविंग खत्म हो जाती है।
प्रोटीन और फैट

अगर आप अपने मील को प्रोटीन या फैट के साथ शुरू करते हैं तो आपकी शुगर क्रेविंग्स खत्म हो जाएगी। इसका दावा खुद न्यूट्रिशनिस्ट ने किया है।
खाने के बाद टहलें
इसके अलावा खाना खाने के बाद टहलने से भी काफी ज्यादा फायदा होता है। खाने के तुरंत बाद 5-10 मिनट वॉक करने से ब्लड शुगर लेवल स्थिर हो जाता है और क्रेविंग्स गायब हो जाती है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता,सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
तनुश्री दत्ता का हैरेसमेंट वीडियो: एक्ट्रेस ने मांगी मदद
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा, परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।ˏ
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्माˏ
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कैसा रहेगा पांचों दिन का मौसम, क्या बारिश बनेगी विलेन
20 सालों से एक ही थाली में खाती थी मां, मौत के बाद बेटे को पता चली वजह, हो गया भावुकˏ