Next Story
Newszop

Pappu Yadav: 'कांग्रेस और राहुल गांधी के प्यार में पागल हूं, लालू यादव को मैंने बनाया मुख्यमंत्री'

Send Push
पटना: बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद ने कहा कि हम तो कांग्रेस और राहुल गांधी के प्यार में पागल हैं। पूर्णिया से निर्वाचित निर्दलीय सांसद ने कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति अपनी गहरी भावनाएं सार्वजनिक कीं। उन्होंने कहा, 'हम तो कांग्रेस और राहुल गांधी के प्यार में पागल हैं।' न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में पप्पू यादव ने बिहार और देश जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। बिहार में विपक्षी एकता और राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।





राहुल-कांग्रेस के प्यार में पागल पप्पू यादवइसी इंटरव्यू में पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को पप्पू यादव आज तक बिहार में पसंद नहीं आया। मगर ऐसा क्यों है पूछा गया तो पप्पू यादव ने कहा कि हम तो रंक है राजा है वो। हम तो पागल है कांग्रेस के प्यार में राहुल जी के प्यार में। राहुल गांधी के साथ मंच शेयर किए जाने से रोकने पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई खींच कर उतार नहीं रहा था, बल्कि कोई आम आदमी पीछे से उठ रहा था। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद ने राहुल गांधी के प्रति अपना स्नेह जताया। पप्पू यादव का बयान न सिर्फ व्यक्तिगत भावनाओं को दिखाता है, बल्कि उनकी राजनीतिक दिशा को लेकर भी संकेत दे रहा है।





लालू यादव परिवार से पप्पू यादव की खटपटपप्पू यादव ने दावा किया कि उनके पीछे पब्लिक है, वो पप्पू यादव के लिए दुनिया पागल है। हम किसी के लिए पागल नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि इस जन्म में उस मंच पर नहीं चढ़ेंगे, जहां पर कोई युवराज अहंकारी हो। माना जा रहा है कि उन्होंने तेजस्वी यादव के लिए 'युवराज' का इस्तेमाल किया। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा रहती है कि लालू यादव परिवार नहीं चाहता कि पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हों या फिर किसी तरह से राहुल गांधी के करीबी बने। हालांकि, कांग्रेस को लेकर पप्पू यादव अपनी श्रद्ध-भक्ति दिखाते रहते हैं।







लालू यादव को मुख्यमंत्री मैंने बनाया- पप्पू यादवइसी इंटरव्यू में पप्पू यादव ने कहा कि अजीत सरकार मर्डर केस में 9 साल के बाद उन्हें फंसाया गया था। 90 के बाद लालू यादव के समय में उन पर कई केस किए गए। उन्होंने दावा किया कि लालू यादव को मुख्यमंत्री उन्होंने (पप्पू यादव) बनाया। 11 एमएलए लेकर साथ दिया था। प्रशांत किशोर को लेकर पप्पू यादव ने बड़ी-बड़ी बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रशांत जी को पहले एक सलाह दीजिए कि अपने जाति का एक वोट लेने की क्षमता पैदा करें। पहले बोले एमएलए नहीं बनेंगे, फिर बोले अब हम बनेंगे। बोले कि मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, अब बोले हम बनेंगे। उनको कहिए कि अभी मुख्यमंत्री का सपना देखना छोड़ दे। बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना चाहे जितना गलत या सही किया, गाली देने के लायक नहीं है। भारत के विभाजन का जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना को माना जाता है। अगर देश का बंटवारा नहीं हुआ रहता तो पाकिस्तान और बांग्लादेश आज भारत का हिस्सा होते।

Loving Newspoint? Download the app now