अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकी तीन बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने संकटमोचन मंदिर के महंत आवास से हुई चोरी के मामले में एक्शन लिया है। पुलिस ने भले ही वारदात के 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए जोरदार हमला बोल दिया है। सपा मुखिया ने कहा कि फिल्म सिटी नोएडा में बन रही थी और शूटिंग काशी में हो रही है।अखिलेश यादव ने वाराणसी एनकाउंटर से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में लिखा है- 'बनारस का हॉफ एनकाउंटर देखकर जनता पूछ रही है कि फिल्म सिटी नोएडा में बन रही थी और शूटिंग काशी में हो रही है। ये मामला क्या है? माना कि ये एनकाउंटर हॉफ था लेकिन आशा है कि महंत जी के घर से चोरी हुआ पुश्तैनी धन फुल रिटर्न कर दिया जाएगा। इसमें से पुलिस धन का प्रतिशत काटा नहीं जाएगा। ऐसी बरामदगी से उन विशेष कृपा प्राप्त अधिकार जी के जीवन में भी आशा की किरण जागी होगी। कुछ समय पहले जिनके भ्रष्टकोष का खजाना महाचोरी का शिकार हो गया था।' नगदी और गहनों की हुई थी चोरीबता दें कि बीते दिनों संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्रा के आवास पर चोरी हुई थी। यहां से तीन लाख नगद के अलावा गहनों की चोरी हुई। मंगलवार देर रात रामनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने चोरी में गए सभी जेवरात और नकदी भी बरामद कर लिया है। चोरी करने वाले बदमाश महंत के यहां काम करते थे।
You may also like
6, 4, 6, 4, 4- राशिद खान का ओवर बना मिचेल मार्श का शो, एक ओवर में ठोके 25 रन; VIDEO
दिलचस्प सवाल और उनके उत्तर: SSC परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
राजस्थान में 600 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना
प्लेन में फेरी वाला: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो
Ishaan Khatter और Bhumi Pednekar की 'The Royals' में दर्शकों का पसंदीदा जोड़ा