बैंकॉक की फ्री ट्रिप। रहना-खाना सब मुफ्त। यही नहीं साथ में 15,000 रुपये भी। है ना कमाल की डील! अगर आप भी इसे तुरंत लपकना चाहते हैं तो पहले जरा तरन्नुम की कहानी जान लीजिए। कस्टम विभाग ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10.5 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई है। इन दोनों अलग-अलग मामलों में जब तफ्तीश की गई तो ड्रग तस्करों की नई साजिश का पर्दाफाश हुआ।
ड्रग तस्कर खुद जोखिम न उठाकर आम लोगों को इस धंधे में फंसा रहे हैं। वो परदे के पीछे रहकर नशीले ड्रग्स की तस्करी को अंजाम देना चाहते हैं। अगर पुलिस पकड़ती है तो ये आम लोग ही फंसते हैं। तरन्नुम उन तीन महिलाओं में से एक है, जिसे थाईलैंड की फ्री ट्रिप और साथ 15000 रुपये का लालच दिया गया। इस 'फ्री की लॉटरी' के चक्कर में वो ये भूल गईं कि इसके पीछे का जोखिम कितना है।
2 महिलाओं को 25000 का लालच कस्टम विभाग ने जो 2 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। उनमें से एक में विभाग ने तमिलनाडु और कर्नाटक की 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं 3.9 किलो Hydroponic Weed (गांजा) छिपाकर ला रही थीं। इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक इस काम के बदले महिलाओं को 25-25 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था।
कस्टम के जाल में यूं फंसी तरन्नुम समेत 3 महिलाएं बीते रविवार को कस्टम विभाग को ड्रग्स की तस्करी को लेकर भनक लगी थी। उन्होंने एक जाल बिछाया और ग्रीन चैनल की ओर बढ़ रहे यात्रियों पर कड़ी नजर रखी गई। इन्हीं यात्रियों में तरन्नुम जहां, शबाना बेगम और शरीफा हैदर मुला शामिल थीं। जांच में इनके पास से कुछ पैकेट बरामद हुए। जांच की गई तो पता चला कि यह गांजा है। 6.4 किलो ड्रग्स की कीमत 6.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
पूछताछ हुई तो महिलाओं ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। महिलाओं ने बताया कि उन्हें पता था कि वो प्रतिबंधित ड्रग्स लेकर आ रही हैं। इसके बदले में उन्हें थाईलैंड के बैंकॉक में फ्री घूमने-फिरने और 15 हजार रुपये अलग से देने का वादा किया गया था। उन्होंने फ्लाइट की फ्री टिकट, होटल में रुकना और खाना-पीना सब देने का वादा किया गया था। साथ ही कहा गया था कि अगर वे पैकेट को सुरक्षित ले आती हैं तो अलग से इनाम भी मिलेगा।
ड्रग तस्कर खुद जोखिम न उठाकर आम लोगों को इस धंधे में फंसा रहे हैं। वो परदे के पीछे रहकर नशीले ड्रग्स की तस्करी को अंजाम देना चाहते हैं। अगर पुलिस पकड़ती है तो ये आम लोग ही फंसते हैं। तरन्नुम उन तीन महिलाओं में से एक है, जिसे थाईलैंड की फ्री ट्रिप और साथ 15000 रुपये का लालच दिया गया। इस 'फ्री की लॉटरी' के चक्कर में वो ये भूल गईं कि इसके पीछे का जोखिम कितना है।
2 महिलाओं को 25000 का लालच कस्टम विभाग ने जो 2 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। उनमें से एक में विभाग ने तमिलनाडु और कर्नाटक की 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं 3.9 किलो Hydroponic Weed (गांजा) छिपाकर ला रही थीं। इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक इस काम के बदले महिलाओं को 25-25 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था।
कस्टम के जाल में यूं फंसी तरन्नुम समेत 3 महिलाएं बीते रविवार को कस्टम विभाग को ड्रग्स की तस्करी को लेकर भनक लगी थी। उन्होंने एक जाल बिछाया और ग्रीन चैनल की ओर बढ़ रहे यात्रियों पर कड़ी नजर रखी गई। इन्हीं यात्रियों में तरन्नुम जहां, शबाना बेगम और शरीफा हैदर मुला शामिल थीं। जांच में इनके पास से कुछ पैकेट बरामद हुए। जांच की गई तो पता चला कि यह गांजा है। 6.4 किलो ड्रग्स की कीमत 6.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
पूछताछ हुई तो महिलाओं ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। महिलाओं ने बताया कि उन्हें पता था कि वो प्रतिबंधित ड्रग्स लेकर आ रही हैं। इसके बदले में उन्हें थाईलैंड के बैंकॉक में फ्री घूमने-फिरने और 15 हजार रुपये अलग से देने का वादा किया गया था। उन्होंने फ्लाइट की फ्री टिकट, होटल में रुकना और खाना-पीना सब देने का वादा किया गया था। साथ ही कहा गया था कि अगर वे पैकेट को सुरक्षित ले आती हैं तो अलग से इनाम भी मिलेगा।
You may also like

करोड़ोंˈ की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार﹒

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒

बेटियोंˈ के बलात्कारियों से जब माँ ने कहा – अब्दुल अलीˈ एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी, अभी वह 14 साल की ही है﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 29 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय




