नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट दिख रही है। सोना नौ हफ्ते की तेजी के बाद साप्ताहिक गिरावट की तरफ बढ़ रहा है। अमेरिका में आज महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। उससे पहले बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाले सोने की कीमत में शुरुआती कारोबार में 1,000 रुपये से ज्यादा गिरावट आई। पिछले सत्र में यह 1,24,104 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 1,23,587 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,22,800 रुपये तक लो और 1,23,776 रुपये तक हाई गया। सुबह 11.20 बजे यह 877 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,227 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी में 2,000 रुपये से अधिक की गिरावट आई। पिछले सत्र में यह 1,48,512 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और आज 1,46,501 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,45,780 रुपये तक लो और 1,47,473 रुपये तक हाई गया। सुबह 11.24 बजे यह 1,907 रुपये यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,46,605 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
क्यों बढ़ रहा है सोना?
सोने और चांदी की कीमत में इस साल 50% से अधिक तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत सोमवार को 4,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई थी। हालांकि हाल में इसमें कुछ कमी आई है। इस हफ्ते यह करीब 3% गिरावट के साथ 4,118.68 डॉलर पर आ गया है। सोने की कीमत बढ़ने के कई कारण हैं। डॉलर के कमजोर होने और फेड रिजर्व के पॉलिसी रेट में और कटौती करने की उम्मीद में निवेशक गोल्ड का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंकों के सोना खरीदने के कारण भी सोने की डिमांड और कीमत बढ़ी है।
चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी में 2,000 रुपये से अधिक की गिरावट आई। पिछले सत्र में यह 1,48,512 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और आज 1,46,501 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,45,780 रुपये तक लो और 1,47,473 रुपये तक हाई गया। सुबह 11.24 बजे यह 1,907 रुपये यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,46,605 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
क्यों बढ़ रहा है सोना?
सोने और चांदी की कीमत में इस साल 50% से अधिक तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत सोमवार को 4,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई थी। हालांकि हाल में इसमें कुछ कमी आई है। इस हफ्ते यह करीब 3% गिरावट के साथ 4,118.68 डॉलर पर आ गया है। सोने की कीमत बढ़ने के कई कारण हैं। डॉलर के कमजोर होने और फेड रिजर्व के पॉलिसी रेट में और कटौती करने की उम्मीद में निवेशक गोल्ड का रुख कर रहे हैं। साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंकों के सोना खरीदने के कारण भी सोने की डिमांड और कीमत बढ़ी है।
You may also like

ऐसे राक्षसों को जूतों से ठीक करो... सपा विधायक रामअचल राजभर पर महंत राजूदास का हमला

बिहार चुनाव: आरजेडी पर बरसे अमित शाह, कहा- 14 तारीख को लालू यादव के बेटे का सूपड़ा साफ होगा

रोजगार मेले में पीएम मोदी से नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं में खुशी की लहर, बोले- विकसित भारत विजन में देंगे योगदान

दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे` बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के

गौवंश को सड़कों से निकालकर सुरक्षित वातावरण में लाना हमारी प्राथमिकता: कपिल मिश्रा




