सिर्फ लैब्स तक सीमित नहीं हैं रोबोट्स

चीन के जिस रोबोट ने गाड़ी का गेट खोला है, उसका नाम 'मॉर्निन' है। मॉर्निन को AiMOGA रोबोटिक्स ने डेवलप किया है। उसने बिना किसी इंसान की मदद लिए चीन के चेरी डीलरशिप में कार का दरवाजा खोलकर दिखाया। रोबोट ने अपने सेंसर और बॉडी की स्पीड को कंट्रोल करते हुए ये उपलब्धि हासिल की। इसके लिए रोबोट ने रिइंफोर्समेंट लर्निंग की मदद ली। मॉर्निन के इस कारनामे ने ये बताया दिया है कि ह्यूमनॉइड रोबोट्स केवल लैब्स तक ही सीमित नहीं हैं। ये असल दुनिया में भी काम कर सकते हैं। कार शोरूम जैसी जगहों पर एक कर्मचारी की तरह ही काम कर सकते हैं।
रोबोट ने कैसे कर दिखाया ये कारनामा?
चीनी रोबोट ने ये कारनामा बिना किसी डायरेक्शन के ही किया है, उसे रिमोट से भी कंट्रोल नहीं किया जा रहा था। मॉर्निन ने सबसे पहले कार के दरवाजे पर लगे हैंडल को आइडेंटिफाई किया, फिर अपने पोस्चर को ठीक किया। उतना ही प्रेशर लगाया, जितने में दरवाजा खुल सके। चीनी कंपनी AiMOGA का कहना है कि मॉर्निन पहला ऐसा सर्विस रोबोट है जिसने ऐसा काम किया है। रोबोटिक्स कंपनी AiMOGA और चेरी डीलरशिप की यह कोशिश ऑटोमोटिव इंडस्ट्री मे बड़ा बदलाव ला सकती है।
रोबोट द्वारा कार का दरवाजा खोलना बड़ी बात क्यों?
इंसानों के लिए भले कार का दरवाजा खोलना एक आसान काम है, लेकिन रोबोटिक्स में ये बड़ा ही टेढ़ा या कठिन काम माना जाता है। रोबोट में कार का दरवाजा खोलने की कोई खास प्रोग्रामिंग पहले से सेट नहीं थी। इसने हजारों-लाखों सिमुलेशन के जरिए खुद ही ऐसा करना सीखा। बता दें कि मॉर्निन में ऐसा सेंसर लगा है, जिसमें 3D लिडार, डेप्थ-वाइड-एंगल कैमरे और विजुअल लैंग्वेज मॉडल लगे हैं। इनकी मदद से ही यह दरवाजे की स्थिति समझ पाया।
सेल्स कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहा
चीन के मॉर्निन रोबोट में बायोनिक मोशन सिस्टम और ऑटोमोटिव-ग्रेड हार्डवेयर लगा है। यह बाकी रोबोट्स के साथ मिलकर भी काम कर सकता है। इसमें डीपसीक लार्ज लैंग्वेज मॉडल भी लगा है, जो इसे नेचुरल लैंग्वेज समझने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें पर्सनल बातचीत करने की क्षमता भी है। चीन के इस रोबोट ने इसी साल अप्रैल के महीने से मलेशिया के क्वालालंपुर में ओमोडा C5 जॉयस्टार 4S डीलरशिप में 'इंटेलिजेंट सेल्स कंसल्टेंट' के तौर पर काम करना भी चालू किया है। मुमकिन है कि भविष्य में ऐसे ही प्रयोग रोबोटिक्स की दुनिया को और एडवांस करेंगे।
You may also like
जयपुर का अनोखा गणेश मंदिर! यहां पहले भगवान को जाता है कार्ड, फिर रिश्तेदारों को! जानिए दाहिने सूंड वाले गणेशजी की खास मान्यता
खाली पेट खाने से बचें: ये 5 चीजें आपकी सेहत को कर सकती हैं नुकसान
बिहार शिक्षक बहाली में यूं ही नहीं मिलेगा डोमिसाइल, ये दो सर्टिफिकेट नहीं तो फायदा भी नहीं, जानिए
आज इन 6 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क, ग्रहों की चाल से छिन सकती हैं खुशियां और बिगड़ सकते हैं काम
आज का मौसम 06 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR और यूपी में बढ़ेगी उमस, उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट