अगली ख़बर
Newszop

रोहित-कोहली या कप्तान गिल नहीं... यह सूरमा बनेगा कंगारुओं के लिए काल, धुंआ-धुंआ कर देगा!

Send Push
नई दिल्ली: 5 साल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया 3 मैच की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि लंबे समय के बाद उनके फेवरेट क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय जर्सी में मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। विराट और रोहित ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे सूरमा खिलाड़ी के बारे में जो विराट कोहली, रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल से भी बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में हो सकता है।

श्रेयस अय्यर हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा
30 साल के भारत के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। अय्यर इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों की अनौपचारिक वनडे सीरीज में उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया। पहले मैच में शतक ठोका और 110 रन बनाए जबकि तीसरे मैच में भी 62 रन की अच्छी पारी खेली।


श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए खेलते हुए अपने आप को सबसे ज्यादा वनडे फॉर्मेट में ही साबित किया है। उन्होंने वनडे में निरंतरता से रन बनाए हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी श्रेयस अय्यर के नाम 500 से ज्यादा रन थे


श्रेयस अय्यर का वनडे करियर

श्रेयस अय्यर ने 2017 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने कुल 70 मैच खेले हैं और 48.22 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2845 रन बनाए हैं। अय्यर के नाम वनडे में 5 सेंचुरी और 22 फिफ्टी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे सीरीज में काल बन सकते हैं। श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान भी हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें