सुनील मिश्रा, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा और अपत्तिजनक कंटेंट बनाकर वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। सस्ती लोकप्रियता और पैसे कमाने के लालच में आरोपी गाली-गलौज और अपत्तिजनक कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते।
संभल पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक मोहित चौधरी प्रभारी चौकी मसूरपुर माफी थाना असमोली द्वारा आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। चौकी क्षेत्र में वह गश्त कर रहे थे, तभी पता चला कि गांव शाहबाजुर में लोगों की काफी भीड़ जमा है। मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की गई तो बताया गया कि हमारे गांव की दो लड़कियों ने इंस्टाग्राम पर महक परी 123 नाम से आईडी बना रखी है। ये लड़कियां उस आईडी से आपत्तिजनक भाषा गाली-गलौज और अश्लील इशारों की वीडियो बनाकर अपलोड करती हैं, जिससे क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके बाद पुलिस ने धारा 296 (बी) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना और आरोपियों की तलाश शुरू की।
एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी मेहरूल निशा उर्फ परी पुत्री सरफराज, महक पुत्री सरफराज निवासी शाहबाजुर थाना असमोली, हिना पुत्री कल्लू निवासी मोहल्ला इकबाल नगर जोया थाना डिडौली जिला अमरोहा और जर्रार आलम पुत्र हामिद निवासी गांव भवालपुर माफी थाना डिडौली जिला अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हम लोग रुपये कमाने के लालच और ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपत्तिजनक भाषा और अश्लील वीडियो अपलोड करते थे।
संभल पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक मोहित चौधरी प्रभारी चौकी मसूरपुर माफी थाना असमोली द्वारा आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। चौकी क्षेत्र में वह गश्त कर रहे थे, तभी पता चला कि गांव शाहबाजुर में लोगों की काफी भीड़ जमा है। मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की गई तो बताया गया कि हमारे गांव की दो लड़कियों ने इंस्टाग्राम पर महक परी 123 नाम से आईडी बना रखी है। ये लड़कियां उस आईडी से आपत्तिजनक भाषा गाली-गलौज और अश्लील इशारों की वीडियो बनाकर अपलोड करती हैं, जिससे क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके बाद पुलिस ने धारा 296 (बी) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना और आरोपियों की तलाश शुरू की।
थाना असमोली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) पर अश्लील भाषा का प्रयोग कर वीडियो पोस्ट करने वाली 03 अभियुक्ता व 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #SPSambhal @Krishan_IPS की बाइट।#UPPolice https://t.co/MLCB5TVRWb pic.twitter.com/nrQ9xOCQzr
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) July 15, 2025
एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी मेहरूल निशा उर्फ परी पुत्री सरफराज, महक पुत्री सरफराज निवासी शाहबाजुर थाना असमोली, हिना पुत्री कल्लू निवासी मोहल्ला इकबाल नगर जोया थाना डिडौली जिला अमरोहा और जर्रार आलम पुत्र हामिद निवासी गांव भवालपुर माफी थाना डिडौली जिला अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हम लोग रुपये कमाने के लालच और ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपत्तिजनक भाषा और अश्लील वीडियो अपलोड करते थे।
You may also like
मप्रः मंत्री पटेल ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की समीक्षा
भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाती पंचायती राज व्यवस्था : मंत्री पटेल
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग में इंटर्नशिप कार्यक्रम सम्पन्न
चार विधानसभा अध्यक्षो ने किये महाकालेश्वर भगवान के दर्शन
महर्षि सांदीपनि के वंशज रूपम व्यास का निधन