नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी एनवीडिया ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। एनवीडिया यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप भारत की जीडीपी (4.19 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान से एनवीडिया के शेयरों में 5% से अधिक तेजी आई और इसका मार्केट कैप 300 अरब डॉलर बढ़ गया।
ट्रंप का कहना है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस हफ्ते होने वाली मीटिंग में एनवीडिया के ब्लैकवेल चिप के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एनवीडिया के सीईओ और फाउंडर जेंसन हुआंग ने ओवल ऑफिस में उन्हें ब्लैकवेल चिप भेंट की थी। इससे कंपनी के शेयरों में काफी तेजी आई और पहली बार इसकी कीमत 200 डॉलर के पार पहुंच गई। एसएंडपी 500 भी इतिहास में पहली बार 6,900 अंक के पार पहुंच गया। अप्रैल 2025 के निचले स्तर से इसका मार्केट कैप 18 ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
एनवीडिया फिलहाल 4.894 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूबल कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट 4.029 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में करीब दो फीसदी तेजी आई। इस लिस्ट में आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल 3.992 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे नंबर पर है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 3.239 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे, ऐमजॉन ($2.444 ट्रिलियन) पांचवें, मेटा प्लेटफॉर्म्स ($1.887 ट्रिलियन) छठे, ब्रॉडकॉम ($1.761 ट्रिलियन) सातवें, सऊदी अरामको ($1.669 ट्रिलियन) आठवें, टीएसएमसी ($1.563 ट्रिलियन) नौवें और टेस्ला ($1.531 ट्रिलियन) दसवें नंबर पर है।
ट्रंप का कहना है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस हफ्ते होने वाली मीटिंग में एनवीडिया के ब्लैकवेल चिप के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एनवीडिया के सीईओ और फाउंडर जेंसन हुआंग ने ओवल ऑफिस में उन्हें ब्लैकवेल चिप भेंट की थी। इससे कंपनी के शेयरों में काफी तेजी आई और पहली बार इसकी कीमत 200 डॉलर के पार पहुंच गई। एसएंडपी 500 भी इतिहास में पहली बार 6,900 अंक के पार पहुंच गया। अप्रैल 2025 के निचले स्तर से इसका मार्केट कैप 18 ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
एनवीडिया फिलहाल 4.894 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूबल कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट 4.029 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में करीब दो फीसदी तेजी आई। इस लिस्ट में आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल 3.992 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे नंबर पर है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 3.239 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे, ऐमजॉन ($2.444 ट्रिलियन) पांचवें, मेटा प्लेटफॉर्म्स ($1.887 ट्रिलियन) छठे, ब्रॉडकॉम ($1.761 ट्रिलियन) सातवें, सऊदी अरामको ($1.669 ट्रिलियन) आठवें, टीएसएमसी ($1.563 ट्रिलियन) नौवें और टेस्ला ($1.531 ट्रिलियन) दसवें नंबर पर है।
You may also like

ड्यूटी पर नहीं आए तो किया जाएगा सस्पेंड... चुनाव आयोग की पश्चिम बंगाल के 143 बीएलओ को सख्त चेतावनी

स्टारलिंक ने भारत में रख दिए कदम, मुंबई में ऑफिस लेने के बाद सैटेलाइट इंटरनेट का ट्रायल

पति-पत्नी में प्यार से ज्यादा वासना जरूरी.. अरशद वारसी ने बीवी को बीयर पिलाकर उगलवाया था सच, फिर अंतरधार्मिक विवाह

Retirement: आधे से ज्यादा भारतीय अब जल्दी रिटायर होने की तैयारी करने लगे हैं? यह स्टडी तो यही बताती है

मध्य प्रदेश: पीथमपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल से क्रेन पलटी, दो लोगों की दर्दनाक मौत




