नई दिल्ली: दबंग दिल्ली K.C. के कप्तान आशु मलिक ने हाल ही में हरियाणा स्टीलर्स के साथ हुए 'नो-हैंडशेक' विवाद से लेकर पिछले दो सीजन में टीम के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी है। उन्होंने JioStar द्वारा आयोजित रिवेंज वीक मीडिया डे पर अपनी टीम की मानसिकता और PKL सीजन के लिए तैयारियों के बारे में भी बताया। मलिक ने इस विवाद को गलत बताया और कहा कि उनकी टीम आगामी मैच में शांत दिमाग से खेलेगी। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत तैयारी और टीम के संतुलन पर भी जोर दिया, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ी मिलकर काम करते हैं।
आशु मलिक से जब सवाल पूछा गया कि पिछले दो सीजन में उनकी टीम ने अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश किया था और इस बार भी उनकी टीम टॉप ऑफ द टेबल बने हुए हैं, लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पा रही है, क्या टीम पर प्लेऑफ या सेमीफाइनल में जाने के बाद ज्यादा दबाव आ जाता है और इसका आंकलन उन्होंने किया है और इस सीजन इस चीज से वह कैसे निपटेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए आशु मलिक ने कहा कि पिछले दो सीजन उनकी टीम पूरी तरह से नई थी। टीम में किसी प्रकार का कोई दबाव मैनेजमेंट की तरफ से कभी भी नहीं दिया गया, लेकिन टीम में अनुभव की कमी थी, इस कारण से वह पिछले दो सीजन में ट्रॉफी नहीं जीत सके, लेकिन इस बार टीम में एक्सपीरियंस की कमी नहीं है और उनकी टीम पूरी तरह से फोकस होकर खेल रही है।
आशु मलिक ने रिवेंज वीक को लेकर भी अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अभी तक इस सीरीज सभी टीम को बुरी तरह से हराया है, लेकिन रिवेंज वीक में उनका सामना उन टीमों से एक बार फिर से होगा। ऐसे में वह टीम तैयारी करके मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इससे निपटने के लिए वह क्या करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी टीम ने कोई भी स्ट्रैटेजी नहीं बदली है और ना ही वह रिवेंड वीक में ऐसा करेंगे। उन्हें इससे जीत मिल रही है तो वह ऐसा ही करते रहेंगे जैसा वह अब तक इस सीजन में करते आए हैं। उनकी टीम ने ऐसा किया भी रिवेंज वीक में उनकी टीम ने रिवेंज वीक में हुए मुकाबले में उनकी टीम ने यूपी योद्धा को 43-26 से हराया
आशु मलिक से जब सवाल पूछा गया कि पिछले दो सीजन में उनकी टीम ने अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश किया था और इस बार भी उनकी टीम टॉप ऑफ द टेबल बने हुए हैं, लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पा रही है, क्या टीम पर प्लेऑफ या सेमीफाइनल में जाने के बाद ज्यादा दबाव आ जाता है और इसका आंकलन उन्होंने किया है और इस सीजन इस चीज से वह कैसे निपटेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए आशु मलिक ने कहा कि पिछले दो सीजन उनकी टीम पूरी तरह से नई थी। टीम में किसी प्रकार का कोई दबाव मैनेजमेंट की तरफ से कभी भी नहीं दिया गया, लेकिन टीम में अनुभव की कमी थी, इस कारण से वह पिछले दो सीजन में ट्रॉफी नहीं जीत सके, लेकिन इस बार टीम में एक्सपीरियंस की कमी नहीं है और उनकी टीम पूरी तरह से फोकस होकर खेल रही है।
आशु मलिक ने रिवेंज वीक को लेकर भी अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अभी तक इस सीरीज सभी टीम को बुरी तरह से हराया है, लेकिन रिवेंज वीक में उनका सामना उन टीमों से एक बार फिर से होगा। ऐसे में वह टीम तैयारी करके मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इससे निपटने के लिए वह क्या करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी टीम ने कोई भी स्ट्रैटेजी नहीं बदली है और ना ही वह रिवेंड वीक में ऐसा करेंगे। उन्हें इससे जीत मिल रही है तो वह ऐसा ही करते रहेंगे जैसा वह अब तक इस सीजन में करते आए हैं। उनकी टीम ने ऐसा किया भी रिवेंज वीक में उनकी टीम ने रिवेंज वीक में हुए मुकाबले में उनकी टीम ने यूपी योद्धा को 43-26 से हराया
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन