पटना: सौगातों की बौछार हो रहे बिहार को मिला एक और तोहफा। यह तोहफा गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रूप में मिला। इसके चालू होते ही व्यापार, कृषि उद्योग खास कर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसकी जानकारी राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। गोपालगंज की हामीदपुर पंचायत से सीतामढ़ी के सुरसंड, भिठ्ठा मोड़ तक प्रस्तावित राम जानकी मार्ग और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक प्रस्तावित 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का विशेष लाभ बिहार को मिलने जा रहा है। प्रस्तावित लंबाई 568 किमीइस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 568 किलोमीटर होगी, जिसमें से 417 किलोमीटर बिहार में प्रस्तावित है। गोरखपुर से सिलीगुड़ी केंद्र सरकार की इस सौगात से राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। इन सड़क परियोजनाओं से व्यापार, कृषि और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उप मुख्यमंत्री चौधरी के अनुसार राम जानकी मार्ग का विकास मेहरौना घाट से शुरू होकर गोपालगंज जिले की हामीदपुर पंचायत, राजा पट्टी-डुमरसन, गोलंबर, सत्तरघाट होते हुए सीतामढ़ी जिले के सुरसंड, भिट्ठा मोड़ तक प्रस्तावित है। यह मार्ग जनकपुर को भी जोड़ेगा। 20 मीटर चौड़ा फोर लेनराम जानकी मार्ग को 20 मीटर चौड़ा फोरलेन बनाया जाएगा, जो बिहार के मेहरौना घाट से सीवान, छपरा, मशरक, गोपालगंज के हामिदपुर गांव, राजा पट्टी, डुमरसन, गोलंबर, चकिया होते हुए सीतामढ़ी जिले तक है। गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण शहर आसानी से जुड़ेंगे। यह एक्सप्रेसवे क्षेत्रीय व्यापार, उद्योग और कृषि गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा और बिहार के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगा। बिहार को फायदा6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बेतिया, मोतिहारी, पिपराकोठी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बागडोगरा और सिलीगुड़ी का बेहतर संपर्क स्थापित होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा- दोनों परियोजनाओं से ना केवल बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी बल्कि राज्य के विकास को भी गति मिलेगा। राम जानकी मार्ग विकसित होने से बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और नेपाल के धार्मिक स्थल- राम जन्मभूमि अयोध्या और माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर तक भक्तों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
You may also like
कौन है ये खूबसूरत लड़की? जिसके पलटते ही ऐश्वर्या राय का नूर लगा पानी कम, साड़ी में प्रणिता की फोटो खींचने मची होड़
Qayamat' Song Release : 'हाउसफुल 5' की टीम ने क्रूज़ पर मचाई धूम
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पाखंड को तार-तार किया, दो टूक- जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होता सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी
शुभम द्विवेदी के परिजनों को असम सरकार की ओर से सौंपा गया पांच लाख का चेक
15 साल 118 मैच एक और दिग्गज खिलाडी के शानदार टेस्ट करियर का हुआ अंत, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच