Next Story
Newszop

Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली है। धर्मावतखेड़ा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



टक्कर इतनी तेज कि दोनों की मौके पर ही मौत

जानकारी के मुताबिक, गोसाईंगंज के सठवारा गांव निवासी आशीष यादव (35) बिजनौर क्षेत्र में एक कूरियर डिलीवरी कंपनी में काम करता था। रविवार शाम करीब 5 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था।




उसी दौरान सामने से आ रहे खुजौली निवासी फूलचंद्र (35) की बाइक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि भिड़ंत के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।



पुलिस ने संभाला मोर्चा, शव भेजे गए पोस्टमॉर्टम को

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही हादसे की सूचना परिजनों तक पहुंची, मौके पर कोहराम मच गया है।



मृतक आशीष के परिवार में पत्नी, एक वर्षीय बेटा, माता-पिता और बड़ा भाई हैं। वह अपने डिलीवरी कार्य से घर का खर्च चलाता था। वहीं, फूलचंद्र पीजीआई क्षेत्र में फुटपाथ पर जूते-चप्पल की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी और 11 वर्षीय बेटा कृष्णा है।

Loving Newspoint? Download the app now