Next Story
Newszop

'4,000 करोड़ के मालिक की पत्नी हूं' वाला रौब दिखा गईं सोनम कपूर, साड़ी पहन नजर आईं महारानी जैसी सुंदर

Send Push
साड़ी पहनकर रौब दिखाना कोई सोनम कपूर से सीखे। वो एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और सालों पुरानी साड़ी को ऐसे स्टाइल करती हैं कि बाकी सारे सितारों की चमक फीकी पड़ जाती है। अब वो सुंदर लगेंगी भी क्यों नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम के पति आनंद अहूजा की नेटवर्थ 4 हजार करोड़ की है। तो जाहिर-सी बात है कि उनके पहनावे में भी रहीसी तो देखने के लिए मिलेगी ही।

लेटेस्ट लुक में सोनम ने साड़ी पहनकर रॉयल लुक दिखाया है। साड़ी के साथ उनकी जूलरी पर भी फैंस की नजरें अटक रही हैं। तभी तो मिनटों में हसीना की तस्वीरें इंटरनेट पर किसी आग की तरह फैल गई हैं। चलिए अब आप भी देख लीजिए सोनम का बेहद दिलकश लुक। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Sonam A Kapoor)
सोनम कपूर का बेस्ट साड़ी लुक image

सोनम कपूर ने क्रीम कलर की टिशू साड़ी पहनी है, जिसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। पूरी साड़ी पर फूलों के लाइट पैटर्न बने नजर आ रहे हैं, जिससे अटायर का टेक्सचर यूनिक बन गया है। साथ ही हैवी गोल्ड बॉर्डर जोड़ा गया है, जिसपर मोतियों का बारीक काम देखने के लिए मिल रहा है। साड़ी को एक्ट्रेस ने क्लासिक तरीके से ड्रैप कर पल्लू शोल्डर पर कैरी किया। साथ में सोनम ने मैचिंग ब्लाउज पहनकर एलिगेंस जोड़ा।


जूलरी नजर आई परफेक्ट image

लुक को एन्हांस करने के लिए सोनम ने 2 तरह के नेकपीस पहने हैं। हसीना के जड़ाऊ चोकर नेकलेस पर इंट्रीकेट वर्क हुआ है और पर्ल बीड्स भी ऐड किए गए हैं। वहीं, दूसरा नेकलेस हैवी और गोल्ड का है, जिसपर स्ट्राइप डिजाइन बने हैं। साथ ही पर्ल ऐड करके लुक को एन्हांस किया गया है। वहीं, हसीना ने हाथों में मैचिंग कंगन और कानों में स्टार शेप वाले इयररिंग्स पहनकर लुक में चार-चांद लगा लिए हैं।


गजरा लगाकर बढ़ाई खूबसूरती image

साड़ी और जूलरी परफेक्ट सिलेक्ट करने के बाद सोनम ने हेयरस्टाइल से भी लुक में ग्रेस जोड़ी। वो सेंटर पार्टिशन कर लो बन बनाई नजर आ रही हैं। क्लासी टच के लिए उन्होंने जुड़े पर गजरा लगाया है, जो एक्ट्रेस को हसीना दिखा रहा है। सोनम ने फ्लिक्स भी नहीं निकाली जिससे उनका पूरा फेस हाइलाइट हो रहा है।


लाइट मेकअप से जीता दिल image

सोनम का मेकअप भी परफेक्ट नजर आया। उनकी त्वचा एकदम बेदाग नजर आ रही है। फाउंडेशन, पिंक ब्लश और हाइलाइटर से उन्होंने फेस को एन्हांस किया। और आईशैडो और मस्कारा लगाकर आंखों को सुंदर बनाया। वहीं, होठों पर लाइट पिंक लिपस्टिक लगाकर हसीना बहुत सुंदर लग रही हैं। साथ ही उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई।

सोनम के इस लुक में एक भी कमी ढूंढ पाना मुश्किल है। फैंस तो एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर इंप्रेस हो गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now