फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से जालौन जा रही एक लग्जरी स्लीपर बस टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक की पहचान बिजेंद्र उर्फ पप्पू निवासी उरई, जालौन के रूप में हुई है, जबकि दो शवों की शिनाख्त अभी बाकी है।
घटना सुबह उस वक्त हुई जब बीआर28पी- 3597 नंबर की 'फौजी ट्रेवल्स' की बस करीब 50 सवारियों को लेकर दिल्ली से जालौन जा रही थी। जैसे ही बस एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 68.300 पर पहुंची, वह आगे चल रहे टाइल्स लदे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और आगे की सीटों पर बैठे यात्री बस से उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
पुलिस-यूपीडा की टीम पहुंचीहादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा और थाना नगला खंगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत सैफई पीजीआई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों में अंशुल (पुत्र कृष्ण बिहारी, थाना कोच, जालौन), उमा देवी (पत्नी ब्रजेंद्र, पश्चिम विहार, दिल्ली) और यशिका सिरोठिया (पुत्री चंद्रोदय सिरोठिया, स्टेशन रोड, तुलसी नगर, उरई, जालौन) शामिल हैं। यशिका का प्राथमिक उपचार मौके पर ही यूपीडा की मेडिकल टीम ने किया।
यात्रियों में मची अफरातफरीबस दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच घायलों को बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हादसे का शिकार बनी बस की सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना सुबह उस वक्त हुई जब बीआर28पी- 3597 नंबर की 'फौजी ट्रेवल्स' की बस करीब 50 सवारियों को लेकर दिल्ली से जालौन जा रही थी। जैसे ही बस एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 68.300 पर पहुंची, वह आगे चल रहे टाइल्स लदे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और आगे की सीटों पर बैठे यात्री बस से उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
पुलिस-यूपीडा की टीम पहुंचीहादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा और थाना नगला खंगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत सैफई पीजीआई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों में अंशुल (पुत्र कृष्ण बिहारी, थाना कोच, जालौन), उमा देवी (पत्नी ब्रजेंद्र, पश्चिम विहार, दिल्ली) और यशिका सिरोठिया (पुत्री चंद्रोदय सिरोठिया, स्टेशन रोड, तुलसी नगर, उरई, जालौन) शामिल हैं। यशिका का प्राथमिक उपचार मौके पर ही यूपीडा की मेडिकल टीम ने किया।
यात्रियों में मची अफरातफरीबस दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच घायलों को बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हादसे का शिकार बनी बस की सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
You may also like
महाराष्ट्र : नाना पटोले बोले, हनी ट्रैप कांड को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं, देना चाहिए जवाब
लबूबू गुड़िया ने मचाया तहलका! क्या वाकई लाती है बुरी किस्मत? जानें पूरी कहानी
विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, परिश्रम एवं आत्मविकास के सूत्र बताएं
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -25 में नगर निगम को मिला 71 वां स्थान
अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मजबूत खुफिया तंत्र आवश्यक : मुथा अशोक जैन