Next Story
Newszop

Gwalior News: प्रभारी मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ीं, बाल-बाल बचे तुलसी सिलावट, बाइक सवार हुआ घायल

Send Push
ग्वालियरः जिले के पटेल नगर इलाके में एक हादसे के चलते अफरा-तफरी मच गई। एमपी सरकार के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के काफिले की गाड़ियां अनियंत्रित होकर टकरा गईं। हादसे में एक राहगीर बाइक सवार भी चपेट में आ गया और गिरकर घायल हो गया। घटना शुक्रवार को उस समय हुई, जब मंत्री सिलावट शहर के पटेल नगर क्षेत्र में सड़कों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे।





बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल कई वाहन तेज गति में थे और एक-दूसरे के बेहद नजदीक चल रहे थे। अचानक ब्रेक लगने की वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इसी दौरान पास से गुजर रहा एक बाइक सवार व्यक्ति भी असंतुलित होकर गिर पड़ा। राहगीर को मामूली चोटें आईं।





गड्ढे से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

मंत्री के काफिले में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां थी। कमिश्नर, कलेक्टर के साथ अन्य की गाड़ियां भी कारकेड में शामिल थी। इस दौरान काफिले में शामिल एक गाड़ी ने गड्ढे से बचने के लिए अचानक कार को मोड दिया। इससे बाइक सवार को टक्कर लगी वह जमीन पर गिर पड़ा।





हादसे के चलते लगा जाम

घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और काफिले को रवाना किया। मंत्री सिलावट ने हादसे पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।





फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर ली है और वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

Loving Newspoint? Download the app now