मुंबई: मुंबई से सटे मीरा रोड पर एक बार फिर से मामूली की बात पर माहौल बिगड़ गया। पार्किंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी में शुरू हुए झगड़े ने हिंसा का रूप ले लिया। पुलिस ने दचकुल-पाड़ा में पार्किंग को लेकर हुई हिंसक झड़प के बाद 65 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस पूरे वाकए में काफी लोगों को चोटें आई हैं। 30 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। मीरा रोड के दचकुल-पाड़ा इलाके में मंगलवार सुबह-सुबह पार्किंग विवाद हुआ। यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। इसमें कई लोगों को चोटें आईं और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।
मीरा रोड पर क्यों भड़की हिंसा?
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई। कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर करके ऑटो रिक्शा को धाेने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि इसके आरोपियों ने आस-पास के इलाकों से अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद कुल्हाड़ियों, बांस के डंडे और तेजाब से लैस लगभग 50 लोग गली में घुस आए। उन्होंने शिकायतकर्ता और कुछ अन्य लोगों पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से एक के सिर में चोट आई है जिसके लिए उसे टांके लगाने पड़े, जबकि अन्य लोग चोटों और खरोंचों के साथ भाग निकले। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस हमले के एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद हमलावर भाग गए।
50 के खिलाफ FIR, सरनाईक भी बोले
काशीगांव पुलिस ने हमले में शामिल होने के आरोप में कुछ लोगों की पहचान की है और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हमले में कम से कम तीन से चार लोग घायल हुए हैं और लगभग 30 से 35 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।परिवहन मंत्री और ओवाला-मजीवाड़ा विधायक प्रताप सरनाईक के अनुसार आरोपियों ने एक छोटी बच्ची को भी परेशान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस इलाके में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठिए हिंदुओं के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। दचकुल पाड़ा इलाका अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। पिछले महीने पुलिस ने अवैध ड्रग्स और अन्य जहरीले पदार्थ जब्त किए थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जांच जारी है।
Location: Mira Road, Mumbai
— LikhaPadhi (@likhapadhi_com) October 21, 2025
Date: 21st October, 2025
In Dachkul Pada, located in Mira Road under the jurisdiction of Kashigaon Police Station, around 30 to 40 individuals with a criminal background from the Muslim community attacked a Hindu household with weapons this morning.… pic.twitter.com/JhevX81aQG
मीरा रोड पर क्यों भड़की हिंसा?
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई। कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर करके ऑटो रिक्शा को धाेने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि इसके आरोपियों ने आस-पास के इलाकों से अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद कुल्हाड़ियों, बांस के डंडे और तेजाब से लैस लगभग 50 लोग गली में घुस आए। उन्होंने शिकायतकर्ता और कुछ अन्य लोगों पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से एक के सिर में चोट आई है जिसके लिए उसे टांके लगाने पड़े, जबकि अन्य लोग चोटों और खरोंचों के साथ भाग निकले। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस हमले के एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद हमलावर भाग गए।
50 के खिलाफ FIR, सरनाईक भी बोले
काशीगांव पुलिस ने हमले में शामिल होने के आरोप में कुछ लोगों की पहचान की है और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हमले में कम से कम तीन से चार लोग घायल हुए हैं और लगभग 30 से 35 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।परिवहन मंत्री और ओवाला-मजीवाड़ा विधायक प्रताप सरनाईक के अनुसार आरोपियों ने एक छोटी बच्ची को भी परेशान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस इलाके में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठिए हिंदुओं के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। दचकुल पाड़ा इलाका अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। पिछले महीने पुलिस ने अवैध ड्रग्स और अन्य जहरीले पदार्थ जब्त किए थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जांच जारी है।
You may also like

होटल के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही` बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर` छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले

जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को` फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग

10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की` पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम




