Next Story
Newszop

BAN vs PAK Highlights: पाकिस्तान के फ्लॉप खिलाड़ी की ताबड़तोड़ बैटिंग, बांग्लादेश को आखिरी टी20 में मिली करारी हार

Send Push
ढाका: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों को अपने नाम कर लिया था। सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर पाकिस्तान को 74 रनों से जीत मिली। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए। 17वें ओवर में बांग्लादेश की पारी 104 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।



शाहिबजादा फरहान की ताबड़तोड़ फिफ्टी

पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में फखर जमान की जगह शाहिबजादा फरहान को मौका दिया। 29 साल के इस बल्लेबाज ने 2018 में पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था। इस मैच से पहले 11 पारियों में वह 7 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए थे। सिर्फ एक ही फिफ्टी लगाई थी। लेकिन इस मैच में 63 रनों की तूफानी पारी खेल दी। उन्होंने 41 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने 29 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की।



पहले विकेट के लिए शाहिबजादा फरहान ने सईम आयूब के साथ 82 रन जोड़े। इसमें आयूब ने सिर्फ 21 रनों का योगदान दिया। चौथे नंबर पर उतरे हसन नमाज ने 17 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। अंत में मोहम्मद नवाज की 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी की मदद से पाकिस्तान की टीम 178 रनों तक पहुंच गई। तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए तीन विकेट लिए।



बांग्लादेश के पावरप्ले में ही 5 विकेट गिर गए

बांग्लादेश की बैटिंग इस सीरीज में पूरी तरह फेल रही। पहले ही ओवर में तंजीन हसन तमीम मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। पावरप्ले में ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहां से टीम के लिए वापसी से रास्ते पूरी तरह बंद हो गए। अंत में मोहम्मद सैफुद्दीन ने 35 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने तीन जबकि फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट झटके।

Loving Newspoint? Download the app now