Next Story
Newszop

Airtel के 449 के रिचार्ज में 17,000 का फायदा! अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉल्स और 22 से ज्यादा OTT मिलेंगे अलग से

Send Push
टेलिकॉम कंपनियों के बीच आजकल जैसे युद्ध वाली स्थिति है। हर कोई एक से बढ़ कर एक प्लान लॉन्च कर ग्राहकों को लुभाने की जुगत में लगा है। इसी कड़ी में Airtel ने एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत है कि यह 449 रुपये में इतना कुछ ऑफर करता है कि आप गिनते रह जाएंगे लेकिन फायदे खत्म नहीं होंगे। इस प्लान में ग्राहकों हर दिन का 3GB फास्ट इंटरनेट और 5G कवरेज वाले इलाकों में अनलिमिडेट 5G इंटरनेट चो मिलेगा ही। साथ ही 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस और 17,000 रुपये का परप्लेक्सिटी एआई के प्रो वर्जन का साल भर का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। चलिए इस कमाल के प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।







मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट!Airtel के इस 449 रुपये के प्लान में उन यूजर्स को जो 4G इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, हर दिन 3GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। वहीं जो लोग 5G कवरेज एरिया में रहते हुए 5G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलेगा। ऐसे में देखा जाए, तो इस प्लान में इंटरनेट डेटा की कमी किसी को भी खलेगी नहीं। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन के 100 SMS भी ग्राहकों को मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी।







22 से ज्यादा OTT मुफ्तअब Airtel जब इतना डेटा इस प्लान में ऑफर कर रहा है, तो जाहिर तौर पर उसे खर्च करने का बंदोबस्त भी करेगा ही। इस प्लान में आपको 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल जाता है। इसे आप Airtel की अपनी Airtel Xtreme ऐप के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे। Airtel Xteme ऐप की मदद से आप Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Hoichoi, Chaupal, and SunNxt जैसे 22 से ज्यादा ऐप्स पर वेब सीरीज और अन्य कंटेंट का मजा ले पाएंगे।







17 हजार का AI भी मुफ्तइस प्लान के फायदे यहीं नहीं खत्म होते। इस प्लान को रिचार्ज कराने पर आपको 17 हजार रुपये का परप्लेक्सिटी AI के प्रो वर्जन का सब्सक्रिप्शन साल भर के लिए मिल जाएगा। परप्लेक्सिटी AI के प्रो वर्जन के साल भर के सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपये है। ऐसे में 449 के इस रिचार्ज से आप 17 हजार का फायदा सीधा-सीधा उठा सकते हैं। बता दें कि परप्लेक्सिटी AI बेहद काम का AI चैटबॉट है और इसका प्रो वर्जन कई सारे अतिरिक्त फायदे लेकर आता है। Perplexity AI के प्रो वर्जन में आपको GPT-4 का एक्सेस, ज्यादा डीप रिसर्च, तेजी से और विस्तृत जवाब, और ब्राउजिंग के साथ-साथ एडवांस टूल्स मिलते हैं। साथ ही, लंबे डॉक्युमेंट्स को बेहतर तरीके से पढ़ने और विश्लेषण करने की सुविधा भी इसके प्रो वर्जन में मिलती है। ऐसे में स्टूडेंट्स हों या प्रोफेशनल्स यह प्लान सभी के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है।
Loving Newspoint? Download the app now