(all photos- unsplash.com)
खराब आर्ट को बढ़ावा देता है म्यूजियम
जिस म्यूजियम की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट (MOBA) है, जो अमेरिका में स्थित है। जहां अन्य म्यूजियम में देश और दुनिया के शानदार कलाकारों की कलाकृति देखने को मिलती है, वहीं ये म्यूजियम 'खराब कला' को दर्शाने के लिए बनाया गया है। बता दें, इस म्यूजियम में आपको सबसे खराब पेंटिंग देखने को मिलेगी।
बुरी से बुरी आर्ट को बढ़ावा देता है म्यूजियम
दुनिया में सबसे फेमस म्यूजियम पेरिस ,लंदन में हैं जहां आपको विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्राचीन कला, पेंटिंग, मूर्तियां, और ऐतिहासिक वस्तुएं देखने को मिलेगी। लेकिन अगर बात की जाए म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट (MOBA) की, जो इनका एक ही मकसद है, खराब से खराब आर्ट को बढ़ावा देना। साफ भाषा में कहें तो आर्ट जितनी बुरी हो, उतना अच्छा।
म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट (MOBA) में कैसी पेंटिंग देखने को मिलेगी?
म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट (MOBA) में आपको सुंदर और मीनिंगफुल पेंटिंग तो देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन यहां आप कुत्तों की अजीब पेंटिंग या टूटी-फूटी मूर्तियां आराम से देख सकते हैं। इन पेंटिंग्स को देखने के बाद आप खुद से कहेंगे कि कोई भी ऐसी बेकार पेंटिंग बना सकता है।
बता दें, इस म्यूजियम का उद्देश्य उन कलाकारों की मेहनत को सराहना है, जिनके काम को किसी अन्य मंच पर प्रदर्शित नहीं किया जाता। ऐसे में यहां सबसे अजीब, सबसे बुरी और सबसे खराब आर्ट वर्क को सम्मानित किया जाता है। बता दें, इस म्यूजियम को देखने के लिए हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं।
कैसी पेंटिंग देखने को मिलेगी यहां

यहां पर आपको हर वह पेंटिंग मिलेगी जिसे देखकर लगेगा कि आर्टिस्ट ने बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ बहुत बुरा बना गया। ऐसे में म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट उन पेंटर के आर्ट की भी कद्र करता है, जिन्होंने कोशिश की। इसी के साथ बता दें, यह म्यूजियम केवल खराब आर्ट वर्क्स दिखाने के लिए नहीं है यह उन आर्टिस्ट का भी सम्मान करता है जिन्होंने अपने दिल से आर्ट बनाई है।
म्यूजियम में एंट्री के बारे में जानें
म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट (MOBA) में एंट्री करने के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं होती। ये दुनियाभर के नागरिकों के लिए बिल्कुल फ्री है। यकीनन अगर ये म्यूजियम हमारे देश में होता तो फिल्म वेलकम में दिखाई गई मजनू भाई की फेमस गधे की पेंटिंग यहां जरूर प्रदर्शित की जाती है।
You may also like
पटना में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, लड़कियों का रेस्क्यू
नूंह में सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Aaj Ka Panchang, 19 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय कब से कब तक
कन्नूर में चमत्कारी वापसी: मृत घोषित व्यक्ति की अद्भुत कहानी
बाल कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह