मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में रोहित मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में अभ्यास करते हुए देखे गए। इस दौरान उनके फैंस की भीड़ लग गई जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इस खिलाड़ी को घेर लिया। पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने फैंस से संयम बरतने और रोहित को धक्का न देने की अपील की।
सिक्योरिटी गार्ड से नाराज हुए रोहित
इसी बीच रोहित ने एक बच्चे को सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर नाराजगी जताई और खुद उस बच्चे को अपने पास बुलाया। एक वायरल वीडियो में रोहित को उस व्यक्ति पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है जिसने बच्चे को रोका था। यह घटना तब हुई जब रोहित शिवाजी पार्क से निकल रहे थे। सुरक्षा गार्ड ने एक बच्चे को रोहित के पास जाने से रोका लेकिन रोहित ने तुरंत हस्तक्षेप किया और गार्ड से कहा कि बच्चे को आने दें।
रोहित की जमकर हुई तारीफ
रोहित की इस दरियादिली की फैंस ने खूब तारीफ की। हाल ही में रोहित शर्मा को मुंबई में एक क्रिकेट पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए मिला था, जहां भारतीय टीम अजेय रही थी। इस जीत पर रोहित ने कहा, 'देखिए मुझे वह टीम बहुत पसंद है उनके साथ खेलना पसंद था और यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें हम सब कई सालों से थे।'
रोहित के निकलने पर जमा हुई भीड़शिवाजी पार्क से निकलते समय रोहित के आसपास फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान पूर्व भारतीय सहायक कोच और रोहित के करीबी दोस्त अभिषेक नायर ने भीड़ से अपील की। उन्होंने कहा, 'कोई धक्का मत देना हम सब फैंस हैं लेकिन उसको लगना नहीं चाहिए।'
सिक्योरिटी गार्ड से नाराज हुए रोहित
इसी बीच रोहित ने एक बच्चे को सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर नाराजगी जताई और खुद उस बच्चे को अपने पास बुलाया। एक वायरल वीडियो में रोहित को उस व्यक्ति पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है जिसने बच्चे को रोका था। यह घटना तब हुई जब रोहित शिवाजी पार्क से निकल रहे थे। सुरक्षा गार्ड ने एक बच्चे को रोहित के पास जाने से रोका लेकिन रोहित ने तुरंत हस्तक्षेप किया और गार्ड से कहा कि बच्चे को आने दें।
A security guard stopped a kid a bit too harshly, Rohit immediately intervened and asked him to let the kid come. 🥹🤌🏻
— Rohan💫 (@rohann__45) October 10, 2025
Truly Ro is one of the kindest souls. ❤️
pic.twitter.com/nkiUuAN9fr
रोहित की जमकर हुई तारीफ
रोहित की इस दरियादिली की फैंस ने खूब तारीफ की। हाल ही में रोहित शर्मा को मुंबई में एक क्रिकेट पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए मिला था, जहां भारतीय टीम अजेय रही थी। इस जीत पर रोहित ने कहा, 'देखिए मुझे वह टीम बहुत पसंद है उनके साथ खेलना पसंद था और यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें हम सब कई सालों से थे।'
रोहित के निकलने पर जमा हुई भीड़शिवाजी पार्क से निकलते समय रोहित के आसपास फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान पूर्व भारतीय सहायक कोच और रोहित के करीबी दोस्त अभिषेक नायर ने भीड़ से अपील की। उन्होंने कहा, 'कोई धक्का मत देना हम सब फैंस हैं लेकिन उसको लगना नहीं चाहिए।'
You may also like
विरासत महोत्सव: क्विज में ओक ग्रोव स्कूल विजेता
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
भाजपा सरकार राज्य के युवाओं से मांगे माफी: सूर्यकांत धस्माना
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनिंदा भारतीय पत्रकारों को इजाज़त, महिला पत्रकारों का उन्हें बाहर रखने का आरोप
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4