Next Story
Newszop

विदेश में कहां जॉब करने पर बचेगा ज्यादा पैसा? देखें सबसे सस्ते और महंगे देशों की लिस्ट

Send Push
Work in Abroad: भारत में लाखों की संख्या में युवा विदेश में जॉब के लिए जाने की चाहत रखते हैं। लेकिन फ्लाइट पकड़ने से पहले जॉब के लिए सही देश चुनना जरूरी है। कुछ देश ऐसे होते हैं, जहां रहने-खाने का खर्च ज्यादा होता है, जिस वजह से मोटी कमाई के बाद भी कम सेविंग्स होती है। इसी तरह से कुछ ऐसे देश हैं, जहां आप कम खर्चे में रह सकते हैं और यहां लाखों रुपये की सेविंग भी हो जाती है। ऐसे में आइए विदेश में जॉब के लिए उन देशों के बारे में जानते हैं, जिनमें से कुछ सबसे महंगे हैं और कुछ सबसे सस्ते। इन देशों की लिस्टिंग इंटरेशनल इंश्योरेंस कंपनी विलियम रसेल द्वारा किए गए एक स्टडी के आधार पर है।
स्विट्जरलैंड image

स्विट्जरलैंड में रहने-खाने का खर्च दुनिया में सबसे ज्यादा है। यहां जिम मेंबरशिप की फीस 7500 रुपये महीना और फिल्म की टिकट की कीमत औसतन 2000 रुपये है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी बस-ट्रेन का किराया भी काफी ज्यादा है। रेस्तरां में एक बार खाना खाने में आपके 11 हजार रुपये खर्च हो जाएंगे। (Pexels)


आइसलैंड image

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा देश आइसलैंड है। यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आपको एक ट्रिप के लिए 440 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पेट्रोल की कीमत यहां 215 रुपये लीटर है। इंटरनेट का एक महीने का खर्च 7000 रुपये है। अगर आप यहां पर बाहर खाना खाने जाएंगे तो एक बार में 12000 रुपये का बिल आएगा। (Pexels)


नॉर्वे image

यूरोपीय देश नॉर्वे भी जॉब करने वालों के लिए सबसे महंगा शहर है। इसे लिस्ट में तीसरा स्थान दिया गया है। एक तरफ का बस टिकट 350 रुपये है। यहां रहने-खाने का खर्च भी काफी ज्यादा है। रेस्तरां में खाना खाने का बिल एक बार में 8000 रुपये चला जाता है, जो सिर्फ एक शख्स का बिल है। (Pexels)


मेक्सिको image

दुनिया के सबसे सस्ते देशों में मेक्सिको पहले नंबर है। यहां रहने-खाने का खर्च काफी कम है। यहां आपको किफायती दाम में अपार्टमेंट किराए पर मिल जाएगा। इसके अलावा खाने के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनमें से कुछ की कीमत काफी कम है। (Pexels)


लिथुआनिया image

अगर आप यूरोप में जॉब करना चाहते हैं, तो लिथुआनिया आपके लिए अच्छा देश साबित हो सकता है। यहां पर रहने-खाने का खर्च यूरोप में सबसे कम है। इंटरनेट का एक महीने का बिल 1100 रुपये है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दाम काफी कम है। (Pexels)


पोलैंड image

पोलैंड अपनी अर्थव्यवस्था पर काम कर रहा है, जिस वजह से यहां जॉब के सबसे ज्यादा ऑप्शन हैं। पोलैंड यूरोप में जॉब करने और रहने के लिए दूसरा सबसे सस्ता देश है, जबकि दुनियाभर में इसे तीसरा स्थान मिला है। यहां पर इंटरनेट बिल से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक का खर्च काफी कम है। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now