पिछले दिनों चीन की Xpeng नाम की एक कंपनी ने बिलकुल इंसान की तरह दिखने और चलने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट लॉन्च किया था। इस रोबोट का नाम आयरन था और इसकी खासियत है कि यह एकदम इंसानों की तरह दिखता है। इस चीज का अंदाजा आपको इस बात से भी हो सकता है कि लॉन्च के दौरान इस बात को साबित करने के लिए रोबोट के कपड़ों में कोई इंसान नहीं है, Xpeng की टीम को मंच पर ही रोबोट की एक टांग को काट कर दिखाना पड़ा। इसके बाद बिलकुल साफ हो गया है कि इंसानों की तरह दिख और चल रहा ह्यूमनॉइड रोबोट आयरन कोई इंसान नहीं है।
क्या है आयरन रोबोट?
Xpeng का नया आयरन रोबोट पूरी तरह ह्यूमनॉइड डिजाइन पर आधारित है। यह 178 सेमी लंबा और 70 किलोग्राम वजनी है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हे श्याओपेंग के मुताबिक इस रोबोट की चाल को इंसानों सा बनाने के लिए उनके इंजीनियर्स ने रोबोट के पैरों की उंगलियों में पैसिव मूवमेंट सिस्टम को जोड़ा है। इससे इसकी काफी हद तक इंसानों जैसी लगती है।
इसके अलावा इस रोबोट में बायोनिक स्पाइन, लचीले मसल्स, और फ्लेक्सिबल स्किन भी दी गई है। ऊपर से देखने पर कोई भी धोखा का सकता है कि यह रोबोट के भेस में कोई इंसान है। हालांकि इस रोबोट के सिर पर एक 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके जरिए यह अपनी भावनाएं दिखा सकता है। आयरन नाम के इस ह्यूमनॉइड रोबोट के सिर्फ पैर ही नहीं बल्कि हाथ भी बेहद खास हैं। दरअसल इसके हाथों में 22 डिग्री ऑफ फ्रीडम नाम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इसके हाथों की मूवमेंट भी बिलकुल इंसानों जैसी लगती है।
क्यों काटी गई रोबोट की टांग?
Xpeng ने जब इंसानों की तरह दिखने-चलने वाला रोबोट लॉन्च किया, तो इंटरनेट पर चर्चा होने लगी कि यह कोई रोबोट नहीं बल्कि रोबोट के भेस में इंसान है। ह्यूमनॉइड रोबोट आयरन की चाल-ढाल को देखकर लोग इस दावों पर विश्वास भी करने लगे। इस तरह की बातों का संज्ञान खुद कंपनी ने लॉन्च के दौरान लिया और मंच पर ही इंजीनियर्स को रोबोट की टांग काटने के लिए बुला लिया। इसके बाद इंजीनियर्स ने रोबोट आयरन की टांग की कपड़े जैसी ऊपरी परत को काट कर दिखाया कि रोबोट के भेस में कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट ही है। टांग की ऊपरी परत कट जाने के बाद भी Xpeng कंपनी का रोबोट शान से उसी तरह चलता दिखा।
2026 से शुरू होगा कमर्शियल इस्तेमालXpeng के इस ह्यूमनोइड रोबोट को पहले कमर्शियल सेक्टर में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए इस रोबोट को अगले साल से बड़ी संख्या में बनाया जाने लगेगा। फिलहाल डेवलपर्स इस रोबोट के लिए एप्लिकेशन तैयार कर रहे हैं ताकि इन्हें आम लोगों के इस्तेमाल में आने लायक बनाया जा सके।
क्या है आयरन रोबोट?
XPENG's next-gen IRON robot effectively crossed the uncanny valley, leading many to believe it was a human in a suit.
— The Humanoid Hub (@TheHumanoidHub) November 6, 2025
In a follow-up event to prove it was a robot, He Xiaopeng had its leg skin cut open in front of a live audience. The robot then walked off the stage. pic.twitter.com/CNF5loZyaf
Xpeng का नया आयरन रोबोट पूरी तरह ह्यूमनॉइड डिजाइन पर आधारित है। यह 178 सेमी लंबा और 70 किलोग्राम वजनी है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हे श्याओपेंग के मुताबिक इस रोबोट की चाल को इंसानों सा बनाने के लिए उनके इंजीनियर्स ने रोबोट के पैरों की उंगलियों में पैसिव मूवमेंट सिस्टम को जोड़ा है। इससे इसकी काफी हद तक इंसानों जैसी लगती है।
इसके अलावा इस रोबोट में बायोनिक स्पाइन, लचीले मसल्स, और फ्लेक्सिबल स्किन भी दी गई है। ऊपर से देखने पर कोई भी धोखा का सकता है कि यह रोबोट के भेस में कोई इंसान है। हालांकि इस रोबोट के सिर पर एक 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके जरिए यह अपनी भावनाएं दिखा सकता है। आयरन नाम के इस ह्यूमनॉइड रोबोट के सिर्फ पैर ही नहीं बल्कि हाथ भी बेहद खास हैं। दरअसल इसके हाथों में 22 डिग्री ऑफ फ्रीडम नाम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इसके हाथों की मूवमेंट भी बिलकुल इंसानों जैसी लगती है।
क्यों काटी गई रोबोट की टांग?
Xpeng ने जब इंसानों की तरह दिखने-चलने वाला रोबोट लॉन्च किया, तो इंटरनेट पर चर्चा होने लगी कि यह कोई रोबोट नहीं बल्कि रोबोट के भेस में इंसान है। ह्यूमनॉइड रोबोट आयरन की चाल-ढाल को देखकर लोग इस दावों पर विश्वास भी करने लगे। इस तरह की बातों का संज्ञान खुद कंपनी ने लॉन्च के दौरान लिया और मंच पर ही इंजीनियर्स को रोबोट की टांग काटने के लिए बुला लिया। इसके बाद इंजीनियर्स ने रोबोट आयरन की टांग की कपड़े जैसी ऊपरी परत को काट कर दिखाया कि रोबोट के भेस में कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट ही है। टांग की ऊपरी परत कट जाने के बाद भी Xpeng कंपनी का रोबोट शान से उसी तरह चलता दिखा।
2026 से शुरू होगा कमर्शियल इस्तेमालXpeng के इस ह्यूमनोइड रोबोट को पहले कमर्शियल सेक्टर में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए इस रोबोट को अगले साल से बड़ी संख्या में बनाया जाने लगेगा। फिलहाल डेवलपर्स इस रोबोट के लिए एप्लिकेशन तैयार कर रहे हैं ताकि इन्हें आम लोगों के इस्तेमाल में आने लायक बनाया जा सके।
You may also like

अगले साल हज के लिए भारत को मिला 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा, भारत और सऊदी अरब ने किया द्विपक्षीय समझौता

आईएफएफआई में होगा भारत और दुनिया भर के सात नए निर्देशकों की शानदार पहली फिल्मों का प्रदर्शन

मप्र के खंडवा जिले में 10 हजार के आबादी वाले के एक पूरे गांव को वक्फ ने बताया अपनी संपत्ति

भोजपुरी गाना 'सड़िया सड़िया कहत रहनी' में माही श्रीवास्तव का जलवा

गाजा ने इजराइल को मृत बंधक का शव सौंपा, 2014 के सैनिक होने का दावा




