नई दिल्ली : मिस यूनिवर्स के आगामी संस्करण में डेनमार्क की महारानी विक्टोरिया थेलविग अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी। जहां पूरी दुनिया इस ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रही है, वहीं भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा अपनी सुंदरता, शालीनता और बुद्धिमत्ता से नेतृत्व कर रही हैं। मनिका 21 नवंबर, 2025 को थाईलैंड के नॉनथबुरी के पाक क्रेट स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अब उस दिन का इंतजार है, मगर वह एक और चीज से इन दिनों इंटरनेट सनसनी बन गई हैं। मंडे मोटिवेशन में जानते हैं मनिका की ब्यूटी विद ब्रेन वाली कहानी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर रहीं पढ़ाई
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था। फिलहाल, वो अभी दिल्ली में रहती हैं, जहां वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र से पढ़ाई कर रही हैं। अभी वह ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में हैं। उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखा। इसी कोशिश के तहत वह मिस इंडिया यूनिवर्स भी बन गईं। फिलहाल, वह एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर और 'न्यूरोनोवा' नाम के एक पहल की संस्थापक भी हैं, जो न्यूरो से संबंधित बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाता है। वो नेशनल कैडेट कोर की ग्रेजुएट भी हैं।
फुकेत में आखिरी वक्त में लिया फैसला
मनिका विश्वकर्मा थाईलैंड में आयोजित 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह मौजूदा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 हैं, जिन्हें अगस्त में मिस इंडिया का ताज पहनाया गया था। हाल ही में, वह अन्य प्रतियोगियों के साथ फुकेत के कोरा बीच रिजॉर्ट में मिस यूनिवर्स गाला डिनर में शामिल हुईं। इस अवसर पर, उन्होंने एक पारदर्शी, चमकदार गाउन पहना था, जिसकी ऑनलाइन खूब तारीफ हुई। यह ड्रेस आखिरी समय में लिया गया फैसला था। वह अयोध्या, यूपी में रामलीला में सीता भी बन चुकी हैं।
मनिका विश्वकर्मा ने आखिरी समय में गाउन बदला
एडम जेनेटो द्वारा 8 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो के अनुसार, मिस इंडिया का गाउन आखिरी समय में लिया गया फैसला था। मनिका विश्वकर्मा का रैंप वॉक करते, मेहमानों का अभिवादन करते और खुद को भारतीय प्रतियोगी के रूप में पेश करते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए एडम ने लिखा-क्या आप जानते हैं कि भारत का गाउन आखिरी समय में लिया गया फैसला था? उन पर पारदर्शी ड्रेस एक ताजा फैसला था। इंटरनेट ने भी इस बात पर सहमति जताई।
इंटरनेट पर लोग क्या कह रहे हैं, मजेदार है जवाब
हालांकि मनिका ने आखिरी मिनट में ही अपने आउटफिट का चुनाव किया था, फिर भी नेटिजंस ने उनकी खूब तारीफ की। एक प्रशंसक ने टिप्पणी की-वह परिस्थिति का आकलन करने और तुरंत उसके अनुसार बदलाव करने में बहुत समझदार हैं। आखिरकार, वह मिस इंडिया हैं। एक और यूजर ने लिखा-आखिरी मिनट में किया गया बदलाव, लेकिन बहुत ही खूबसूरत।
मनिका ने इस जवाब से जजों को किया प्रभावित
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के दौरान मनिका ने अपने प्रभावशाली तर्कों और अंतिम दौर के दमदार जवाबों से राष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक मंडल पर अपनी छाप छोड़ी। खास तौर पर, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कम आय वाले परिवारों को वित्तीय सहायता देने के बजाय महिला शिक्षा को प्राथमिकता देंगी, तो मनिका ने महिला शिक्षा को प्राथमिकता दी और कहा कि यह गरीबी के चक्र को तोड़कर समाज को बदल सकती है।
विवादों में क्यों है यह प्रतियोगिता
इस बीच, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता हाल ही में विवादों में घिर गई है, क्योंकि थाईलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान मिस मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की अध्यक्ष और मिस यूनिवर्स की कार्यकारी नवात इत्साराग्रिसिल के बीच तीखी बहस हुई।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर रहीं पढ़ाई
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था। फिलहाल, वो अभी दिल्ली में रहती हैं, जहां वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र से पढ़ाई कर रही हैं। अभी वह ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में हैं। उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखा। इसी कोशिश के तहत वह मिस इंडिया यूनिवर्स भी बन गईं। फिलहाल, वह एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर और 'न्यूरोनोवा' नाम के एक पहल की संस्थापक भी हैं, जो न्यूरो से संबंधित बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाता है। वो नेशनल कैडेट कोर की ग्रेजुएट भी हैं।
ִֶָ𓂃 ࣪˖ ִֶָ🔮་༘࿐ Manika Vishwakarma Miss Universe India 2025. https://t.co/H0ErPX1u1T pic.twitter.com/nwf796LTs5
— दर्पण 🦪 ༝ (@DarpanAurDwar) November 8, 2025
फुकेत में आखिरी वक्त में लिया फैसला
मनिका विश्वकर्मा थाईलैंड में आयोजित 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह मौजूदा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 हैं, जिन्हें अगस्त में मिस इंडिया का ताज पहनाया गया था। हाल ही में, वह अन्य प्रतियोगियों के साथ फुकेत के कोरा बीच रिजॉर्ट में मिस यूनिवर्स गाला डिनर में शामिल हुईं। इस अवसर पर, उन्होंने एक पारदर्शी, चमकदार गाउन पहना था, जिसकी ऑनलाइन खूब तारीफ हुई। यह ड्रेस आखिरी समय में लिया गया फैसला था। वह अयोध्या, यूपी में रामलीला में सीता भी बन चुकी हैं।
#WATCH | Ayodhya, UP | Miss Universe India, Manika Vishwakarma, who played the role of Maa Sita in the Ayodhya Ki Ram Leela, says, "I am feeling very good as I performed acting for the first time and it was at this prestigious stage. It is a wonderful experience to visit Ayodhya,… pic.twitter.com/DW5opivfiF
— ANI (@ANI) September 24, 2025
मनिका विश्वकर्मा ने आखिरी समय में गाउन बदला
एडम जेनेटो द्वारा 8 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो के अनुसार, मिस इंडिया का गाउन आखिरी समय में लिया गया फैसला था। मनिका विश्वकर्मा का रैंप वॉक करते, मेहमानों का अभिवादन करते और खुद को भारतीय प्रतियोगी के रूप में पेश करते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए एडम ने लिखा-क्या आप जानते हैं कि भारत का गाउन आखिरी समय में लिया गया फैसला था? उन पर पारदर्शी ड्रेस एक ताजा फैसला था। इंटरनेट ने भी इस बात पर सहमति जताई।
इंटरनेट पर लोग क्या कह रहे हैं, मजेदार है जवाब
हालांकि मनिका ने आखिरी मिनट में ही अपने आउटफिट का चुनाव किया था, फिर भी नेटिजंस ने उनकी खूब तारीफ की। एक प्रशंसक ने टिप्पणी की-वह परिस्थिति का आकलन करने और तुरंत उसके अनुसार बदलाव करने में बहुत समझदार हैं। आखिरकार, वह मिस इंडिया हैं। एक और यूजर ने लिखा-आखिरी मिनट में किया गया बदलाव, लेकिन बहुत ही खूबसूरत।
manika vishwakarma — miss universe india during the official presentation at miss universe 2025 ⋆. 𝜗𝜚˚⋆ pic.twitter.com/7ASGnlW3IC
— s (@lostinsfictionn) November 5, 2025
मनिका ने इस जवाब से जजों को किया प्रभावित
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के दौरान मनिका ने अपने प्रभावशाली तर्कों और अंतिम दौर के दमदार जवाबों से राष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक मंडल पर अपनी छाप छोड़ी। खास तौर पर, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कम आय वाले परिवारों को वित्तीय सहायता देने के बजाय महिला शिक्षा को प्राथमिकता देंगी, तो मनिका ने महिला शिक्षा को प्राथमिकता दी और कहा कि यह गरीबी के चक्र को तोड़कर समाज को बदल सकती है।
विवादों में क्यों है यह प्रतियोगिता
इस बीच, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता हाल ही में विवादों में घिर गई है, क्योंकि थाईलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान मिस मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की अध्यक्ष और मिस यूनिवर्स की कार्यकारी नवात इत्साराग्रिसिल के बीच तीखी बहस हुई।
You may also like

ओम प्रकाश राजभर ने बता दिया, बिहार में इस बार तेजस्वी सरकार... कारण भी बताया, आप भी जानिए

पंजाब : अवैध हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, दो अत्याधुनिक हथियार भी जब्त

Sexy Bhabhi Video : सेक्सी ब्लॉउज पहनकर देसी भाभी ने बनाया हॉट वीडियो, बन गईं इंटरनेट सेंसेशन

दुल्हन नेˈ शादी की रात सेक्स से किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली﹒

शिल्पा शेट्टी ने दिया फिटनेस चैलेंज, बस इस तरह उठाना होगा डम्बल




