नेहल चुडासमा ने जीशान, अमल और बसीर पर पानी फेंका
Nehal ne utaare teen gharwalon ke chehre se mukhaute aur khole unke raaz! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/APTZOd3Yjw
अवेज को गौहर का रियलिटी चेक
Salman Khan aur Gauahar ne diya Awez ko reality check! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/AAtTHo48mT
अमल मलिक को सलमान खान ने लगाई लताड़
Iss Weekend Ka Vaar par Salman bataayenge Amaal ko ek teekhi sacchayi! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/VXy07LQKnQ
तान्या का मनाया गया जन्मदिन, सलमान से मांगा तोहफा
Hogi hasi aur masti damdaar kyunki it's Tanya ka birthday on Weekend Ka Vaar! 🤩✨
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/0fYK6HjSEg
सलमान खान ने कहा- जो मेरे से अटैच हुआ, सबकी बज रही है
एपिसोड की शुरुआत तान्या मित्तल का जन्मदिन मनाया जाता है। सलमान खान उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और फिर बकलावा खिलाया। फिर हंसी-मजाक किया। उन्होंने दाल का भी मजाक बनाया, जो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली जाती हैं खाने के लिए। इसके बाद तान्या ने तोहफा मांगा कि वह मुंबई आई हैं यहां कोई परिवारवाला नहीं है। तो वह उनके परिवार का हिस्सा बन जाएं तो सलमान ने कहा कि जिस तरह से उनकी हालत है, उन सबकी बज रही है। जो भी उनसे अटैच हो रहे हैं और जो अटैच हुए थे मेरे साथ उन सबकी बज रही है। ये फिर भी स्टैंड अप कमेडियन हैं, इनका काम है। लेकिन बैठे-बैठे लोग कुछ भी बोल रहे हैं, जिनके साथ मेरा ताल्लुक रहा है और जिन्होंने काफी तारीफ की है, वो अब मुझे बिलकुल पसंद नहीं करते। वो पॉडकास्ट में आकर मनगढ़ंत बातें बोलते हैं, समय बर्बाद करते हैं। मेरी उन लोगों से यही गुजारिश है कि कुछ काम कर लो। मेरी आप लोगों से भी ये गुजारिश है कि काम से जरूरी कुछ नहीं। इसके बाद सलमान से उन्हें मांगा हुआ तोहफा मिला। फिर कुनिका से कहा कि वह तान्या के लिए तारीफ करें। तो उन्होंने शायरी के जरिए तंज कसा। फिर अमल को गाना गाने और शहबाज तो तान्या बनने की इच्छा जताई। फिर सलमान ने प्रणित से डांस करने के लिए कहते हैं।
मृदुल से पूछा- क्या टीवी पर दिखाई दिए या नहीं
सलमान ने फिर मृदुल से पूछा कि जो समझाया था कुछ फर्क पड़ा? तो होस्ट ने कहा कि टीवी पर नजर ही नहीं आए। मन ही मन कोशिश की थी क्या? आपकी कोशिश पूरी नहीं हुई, टीवी पर नजर नहीं आ रहे। फिर सलमान ने उन्हें पहले दिन की याद दिलाई कि कैसे अग्रेशन के साथ वह कॉन्टेस्ट जीते थे। लेकिन आज शहबाज आपके आगे है। जबकि आपको जनता ने आगे भेजा। आपको जो कोई कुछ समझाता है आप वैसा करते हो। आप कितने दिन ये वाला गेम चलाते रहोगे? क्या फॉलोवर्स पर भरोसा है कि वह जिता देंगे बिना कुछ किए? मृदुल ने कहा कि वह सबसे बातें कर रहे हैं। सबके साथ बैठ रहे हैं। सलमान ने कहा कि आपके ओपिनियन्स नहीं हैं। किसी मुद्दे पर आप घुसते नहीं हो। कटी पतंग की तरह निकल लेते हो।
नेहल के आने से अभिषेक-अमल खुश नहीं
सलमान ने पूछा कि नेहल के आने से कौन खुश नहीं और कौन नाखुश तो अभिषेक-अमल ने कहा कि उन्हें खुशी नहीं हुई। सलमान ने कहा कि नेहल आपने अभिषेक के बारे में फरहाना को कहा कि वह अच्छा इंसान है लेकिन उसे विलेन भी कहा। तो नेहल ने कहा कि वह किसी बात पर एकदम अग्रेसिव हो जाते हैं लेकिन दिल के अच्छे हैं। अभिषेक ने कहा कि वह किसी से सामने से बदतमीजी नहीं करते हैं। अमल ने कहा कि वह कैप्टेंसी में कुछ अलग और उसके बाद कुछ अलग थे। फिर नेहल से कहते हैं कि तीन चेहरों से नकाब उतारने को कहा। फिर नेहल ने जीशान, तान्या और बसीर के मुंह पर पानी फेंका। और कारण बताया।
You may also like
फर्जी निकली जानलेवा हमले की कहानी, खुद बम से कराया हमला
गंगा स्वच्छता व नदियों के संरक्षण के लिए रैली आयोजित कर बच्चों को दिया संदेश
आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर फैली गलतफहमियों पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
एक दिन के लिए वाराणसी की एसीपी साइबर क्राइम बनीं रोशनी और रानी
(अपडेट) करूर हादसा: विजय की रैली में भगदड़ से 38 की मौत, सुरक्षा खामियों ने उठाए गंभीर सवाल