अगली ख़बर
Newszop

Weekend Ka Vaar Live: अमल को गौहर खान ने कहा दोगला तो तान्या की नेहल ने बताई असलियत, सलमान खान ने भी लगाई लताड़

Send Push
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट घर की नई कैप्टन बनती हैं और इससे गौरव खन्ना के सब्र का बांध टूट जाता है। वह जीशान कादरी और अमल मलिक की टीम को खूब सुनाते हैं और भावुक भी हो जाते हैं। इधर, अमल मलिक और तान्या मित्तल के बीच भी अनबन होती है। नेहल के साथ भी घरवालों का अलग बॉन्ड देखने को मिलता है। अब आज 27 सितंबर को आए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अमल और नेहल की क्लास लगाई। साथ ही तान्या के जन्मदिन के लिए खास इंतजाम भी देखने को मिले। गौहर खान ने अवेज दरबार को गेम में सही से खेलने की नसीहत दी और अभिषेक मल्हन, हर्ष गुजराल के साथ-साथ 'सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टार कास्ट भी फन करती दिखाई दी।



नेहल चुडासमा ने जीशान, अमल और बसीर पर पानी फेंका



अवेज को गौहर का रियलिटी चेक



अमल मलिक को सलमान खान ने लगाई लताड़



तान्या का मनाया गया जन्मदिन, सलमान से मांगा तोहफा



सलमान खान ने कहा- जो मेरे से अटैच हुआ, सबकी बज रही है

एपिसोड की शुरुआत तान्या मित्तल का जन्मदिन मनाया जाता है। सलमान खान उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और फिर बकलावा खिलाया। फिर हंसी-मजाक किया। उन्होंने दाल का भी मजाक बनाया, जो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली जाती हैं खाने के लिए। इसके बाद तान्या ने तोहफा मांगा कि वह मुंबई आई हैं यहां कोई परिवारवाला नहीं है। तो वह उनके परिवार का हिस्सा बन जाएं तो सलमान ने कहा कि जिस तरह से उनकी हालत है, उन सबकी बज रही है। जो भी उनसे अटैच हो रहे हैं और जो अटैच हुए थे मेरे साथ उन सबकी बज रही है। ये फिर भी स्टैंड अप कमेडियन हैं, इनका काम है। लेकिन बैठे-बैठे लोग कुछ भी बोल रहे हैं, जिनके साथ मेरा ताल्लुक रहा है और जिन्होंने काफी तारीफ की है, वो अब मुझे बिलकुल पसंद नहीं करते। वो पॉडकास्ट में आकर मनगढ़ंत बातें बोलते हैं, समय बर्बाद करते हैं। मेरी उन लोगों से यही गुजारिश है कि कुछ काम कर लो। मेरी आप लोगों से भी ये गुजारिश है कि काम से जरूरी कुछ नहीं। इसके बाद सलमान से उन्हें मांगा हुआ तोहफा मिला। फिर कुनिका से कहा कि वह तान्या के लिए तारीफ करें। तो उन्होंने शायरी के जरिए तंज कसा। फिर अमल को गाना गाने और शहबाज तो तान्या बनने की इच्छा जताई। फिर सलमान ने प्रणित से डांस करने के लिए कहते हैं।



मृदुल से पूछा- क्या टीवी पर दिखाई दिए या नहीं

सलमान ने फिर मृदुल से पूछा कि जो समझाया था कुछ फर्क पड़ा? तो होस्ट ने कहा कि टीवी पर नजर ही नहीं आए। मन ही मन कोशिश की थी क्या? आपकी कोशिश पूरी नहीं हुई, टीवी पर नजर नहीं आ रहे। फिर सलमान ने उन्हें पहले दिन की याद दिलाई कि कैसे अग्रेशन के साथ वह कॉन्टेस्ट जीते थे। लेकिन आज शहबाज आपके आगे है। जबकि आपको जनता ने आगे भेजा। आपको जो कोई कुछ समझाता है आप वैसा करते हो। आप कितने दिन ये वाला गेम चलाते रहोगे? क्या फॉलोवर्स पर भरोसा है कि वह जिता देंगे बिना कुछ किए? मृदुल ने कहा कि वह सबसे बातें कर रहे हैं। सबके साथ बैठ रहे हैं। सलमान ने कहा कि आपके ओपिनियन्स नहीं हैं। किसी मुद्दे पर आप घुसते नहीं हो। कटी पतंग की तरह निकल लेते हो।



नेहल के आने से अभिषेक-अमल खुश नहीं

सलमान ने पूछा कि नेहल के आने से कौन खुश नहीं और कौन नाखुश तो अभिषेक-अमल ने कहा कि उन्हें खुशी नहीं हुई। सलमान ने कहा कि नेहल आपने अभिषेक के बारे में फरहाना को कहा कि वह अच्छा इंसान है लेकिन उसे विलेन भी कहा। तो नेहल ने कहा कि वह किसी बात पर एकदम अग्रेसिव हो जाते हैं लेकिन दिल के अच्छे हैं। अभिषेक ने कहा कि वह किसी से सामने से बदतमीजी नहीं करते हैं। अमल ने कहा कि वह कैप्टेंसी में कुछ अलग और उसके बाद कुछ अलग थे। फिर नेहल से कहते हैं कि तीन चेहरों से नकाब उतारने को कहा। फिर नेहल ने जीशान, तान्या और बसीर के मुंह पर पानी फेंका। और कारण बताया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें