Next Story
Newszop

बस्ती: बहन से छेड़खानी पर जताई आपत्ति, साहिल ने गंडासा मार भाई की 3 उंगलियां काट दीं, गांव में तनाव

Send Push
वसीम अहमद, बस्‍ती: यूपी के बस्‍ती में दो दिन पहले बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दो भाइयों की जमकर पिटाई की गई। दबंगों ने एक भाई के हाथ की तीन उंगलियां काट दीं। यह घटना सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव की। पूरे गांव में तनाव फैल गया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने गांव और पुलिस चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।



बताया जा रहा है कि साहिल नाम के युवक ने युवक गांव की ही एक लड़की के सामने कागज में मोबाइल नंबर लिख कर फेंक दिया। लड़की ने यह बात अपने घर वालों को बताई। जब लड़की के भाई साहिल के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो वह आग बबूला हो गया। उसने चिकन काटने वाले गंडासे से हमला कर दिया। एक भाई के हाथ में गंडासा लग गया जिससे तीन उंगलियां कट गईं। उसे आनन फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया।



हम साहिल को समझाने उसके घर गए थे: लड़की के भाईभाइयों का कहना है कि हम लोग साहिल को समझाने के लिए उसके घर गए थे। उसने उल्‍टा हम लोगों पर हमला बोल दिया। मेरी बाइक छीन ले और मुर्गा काटने वाले गंडासे से हमला कर दिया। हमले में मेरे सिर में चोट लगी है और मेरे भाई जब साहिल को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तो उसके हाथ में गंडासा लग गया।



क्‍या बोले एएसपी ओपी सिंहएएसपी ओपी सिंह ने बताया कि एक लड़की के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने आपत्तिजनक व्यवहार किया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now