एक्ट्रेस अलीशा परवीन ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्होंने 'अनुपमा' छोड़ा नहीं था, बल्कि रिप्लेस किया गया था। और इस बारे में उन्हें बताया भी नहीं गया था। लेकिन शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इससे इनकार किया है, और उनका कुछ और ही कहना है। राजन शाही ने एक इंटरव्यू में बताया कि अलीशा परवीन को 'अनुपमा' से उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में एक महीने पहले ही बता दिया गया था।राजन शाही ने विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन में उनकी अलीशा परवीन से बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि डायरेक्टर उनकी परफॉर्मेंस से नाखुश हैं। अब शो में अलीशा की जगह एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने ले ली है। राजन शाही ने एक्ट्रेस अलीशा परवीन को दिया करारा जवाबराजन शाही ने बताया कि अलीशा परवीन के बारे में कुछ बातें बहुत अच्छी थीं, लेकिन वह जो किरदार निभा रही थीं, वह एक प्रेम कहानी का हिस्सा था, जिसके बारे में उन्हें शुरू से ही स्पष्ट रूप से बताया गया था। उन्होंने कहा, 'हम अपनी तरफ से पूरी मेहनत करेंगे, लेकिन उस लव स्टोरी वाले हिस्से की कहानी से मैच करने के लिए उनमें उस लेवल की एनर्जी नहीं थी। इसलिए, मुझे क्रिएटिव टीम और मेरे डायरेक्टर से बहुत सारी शिकायतें मिल रही थीं कि 'उनमें एक्स-फैक्टर नहीं है'।' 'कई मीटिंग हुईं, अचानक फैसला नहीं लिया गया और चैनल निराश था'राजन शाही ने आगे कहा, 'एक परफॉरमेंस जहां हाई एनर्जी थी, चीखा-चिल्ली थी, इमोशन्स करेक्ट थे, आपके टैलेंट को लेकर एक बार, दो बार, चार बार मीटिंग्स हुईं....यह अचानक लिया गया फैसला नहीं था। चैनल भी देख रहा था और उनकी तरफ से काफी निराशा थी कि यह परफॉरमेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं थी।' अलीशा के निकलवाने के आरोपों को बताया बचकानाराजन शाही ने फिर अलीशा परवीन के आरोपों पर बात की और बोले कि एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि किसी ने उन्हें शो से निकलवाया। वह बोले, 'वो बचकानी बातें थी। वो एक सेल्फ-डिफेंस था। वो अपना जस्टिफाई करने वाली बात थी। हम ज्यादा घुसे नहीं क्योंकि हमने भी अगला सोचना था। मैं यह समझ सकता था कि वहां एक्स्ट्रा एफर्ट नहीं डाले जा रहे थे। अलीशा ने कहा कि वह टीवी शो 'अनुपमा' में अपने ऑनस्क्रीन पार्टनर (शिवम खजुरिया) के साथ रोमांस नहीं कर पा रही थीं।'
You may also like
जींद : १२वीं का परिणाम घोषित होने के बाद अब महाविद्यालयों में दाखिले की दौड़ १९ से
2029 तक देश की हर पंचायत में पैक्स की स्थापना : अमित शाह
फरीदाबाद : प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी के लिए जारी रहेगी सीलिंग कार्रवाई: निगमायुक्त
सोनीपत:प्रोफेसर अली खान विवादित बयान से माहौल गर्माया
पाक एंबेसी में वीजा लेने गई तो अधिकारियों के संपर्क में आई ज्योति