बेंगलुरु : बेंगलुरु के पास स्थित नंदी हिल्स के ऐतिहासिक टीपू पैलेस की दीवार पर सोमवार को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखा मिला। टूरिस्ट पैलेस की दीवार पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम देखकर चौंक गए।
एएसआई की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
18वीं सदी की इस संरक्षित इमारत पर हुई तोड़फोड़ से एएसआई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु की।
गार्डों के आने से पहले की शरारत
नंदी हिल्स के स्पेशल ऑफिसर रमेश ने बताया कि यह शरारत शायद सुबह-सुबह हुई होगी। उन्होंने कहा कि तब सुरक्षा अधिकारी अपनी ड्यूटी पर नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि टूरिस्ट पैलेस में बिल्कुल तड़के सुबह आने लगते हैं। उन्होंने कहा कि गार्डों के आने से पहले कुछ लोग शरारतें कर देते हैं। जानकारी के अनुसार, एएसआई के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पेंट से लिखा नाम मिटा दिया। जांच अधिकारी अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। हर वीकेंड नंदी हिल्स पर करीब 20,000 लोग आते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यहां तोड़फोड़ और अनुशासनहीन व्यवहार एक आम समस्या बन गई है।
पुलिस ने इलाके में बढ़ाई गश्त
नंदी हिल्स के स्पेशल ऑफिसर ने यह भी बताया कि टूरिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा बनवाया गया 'बसव मंतपा' पिछले तीन महीनों में 4-5 बार तोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि एएसआई के साथ मिलकर सुरक्षा को और मजबूत करने के उपाय किए जा रहे हैं। वहीं, नंदी हिल्स पुलिस ने भी दीवार पर लिखा नाम देखा है, लेकिन एएसआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है, जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा नही हो सकें।
हैदर अली के समय बना था महल
यह दो मंजिला महल पहाड़ी के उत्तरी हिस्से में स्थित है। इसे हैदर अली के शासनकाल में गर्मियों के रिसॉर्ट के तौर पर बनवाया गया था और 1791 में टीपू सुल्तान के समय में यह पूरा हुआ था। ऐतिहासिक रिकॉर्ड बताते हैं कि टीपू सुल्तान कभी-कभी गर्मियों में यहां दरबार लगाया करते थे। यह महल मिट्टी की ईंटों और गारे से बना है। जिसके अंदरूनी हिस्से लकड़ी के हैं और यह अपनी मेहराबों, खंभों और बालकनियों के लिए जाना जाता है।
You may also like

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू

राजगढ़ःदुकान के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ःवृद्वा से धोखाधड़ी कर कान के टाॅप्स उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज

दिल्ली में किए दो क्लाउड सीडिंग ट्रायल, हल्की बारिश और प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज : सिरसा




