भोपाल: मध्य प्रदेश से कॉर्पोरेट टूर पर थाईलैंड के फुकेट शहर गए दो युवाओं में से एक की समुंदर में डूबने से मौत हो गई, वहीं दूसरे को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया है। मृतक सागर जिले के गढ़ाकोटा का रहने वाला बताया गया है, जबकि भोपाल में मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी में कार्यरत था। जानकारी अनुसार बीच पर नहाते समय समुंदर की तेज लहरे उसे बहा ले गईं थी।
जानकारी अनुसार भोपाल स्थित एक मेडिकल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अवकाश व आराम देने के लिए विदेश टूर प्लान किया था। इसमें गढ़ाकोटा निवासी व भोपाल में कार्यरत अंकित साहू व उसका साथी निकेश शामिल था। फुकेट के बीच पर जब वे समुंदर की लहरों का आनंद ले रहे थे, उसी दौरान तेज लहर दोनों को गहरे पानी में समुंदर के अंदर खींच ले गईं। रेस्क्यू टीम ने तत्काल एक्शन लिया, लेकिन वे केवल निकेश को ही बचा पाए। जब तक मदद पहुंची अंकित की पानी में डूबकर दर्दनाक मृत्यु हो चुकी थी।
भार्गव ने सीएम से बात की, हरकत में आए अधिकारी
मामले में जब मृतक अंकित साहू के परिजन बेटे की मौत से दुखी और शव लाने के लिए परेशान हुए तो वे पूर्वमंत्री गोपाल भार्गव के पास मदद मांगने पहुंचे थे। भार्गव ने तत्काल इस मामले में सीएम मोहन यादव को जानकारी देकर शव वापस लाने के लिए प्रयास करने की बात कही थी। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और विदेशी दूतावास से संपर्क किया गया।
शनिवार को शव वापस लाया जाएगा
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार मामले में प्रदेश के एसीएस नीरज मंडलोई ने भारतीय दूतावास और थाईलैंड अधिकारियों तक मामले को लेकर जानकारी देते हुए प्रशासनिक स्तर से प्रक्रिया को पूरी कराया है। मृतक अंकित का शव शनिवार को मध्य प्रदेश लाया जाएगा।
जानकारी अनुसार भोपाल स्थित एक मेडिकल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अवकाश व आराम देने के लिए विदेश टूर प्लान किया था। इसमें गढ़ाकोटा निवासी व भोपाल में कार्यरत अंकित साहू व उसका साथी निकेश शामिल था। फुकेट के बीच पर जब वे समुंदर की लहरों का आनंद ले रहे थे, उसी दौरान तेज लहर दोनों को गहरे पानी में समुंदर के अंदर खींच ले गईं। रेस्क्यू टीम ने तत्काल एक्शन लिया, लेकिन वे केवल निकेश को ही बचा पाए। जब तक मदद पहुंची अंकित की पानी में डूबकर दर्दनाक मृत्यु हो चुकी थी।
भार्गव ने सीएम से बात की, हरकत में आए अधिकारी
मामले में जब मृतक अंकित साहू के परिजन बेटे की मौत से दुखी और शव लाने के लिए परेशान हुए तो वे पूर्वमंत्री गोपाल भार्गव के पास मदद मांगने पहुंचे थे। भार्गव ने तत्काल इस मामले में सीएम मोहन यादव को जानकारी देकर शव वापस लाने के लिए प्रयास करने की बात कही थी। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और विदेशी दूतावास से संपर्क किया गया।
शनिवार को शव वापस लाया जाएगा
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार मामले में प्रदेश के एसीएस नीरज मंडलोई ने भारतीय दूतावास और थाईलैंड अधिकारियों तक मामले को लेकर जानकारी देते हुए प्रशासनिक स्तर से प्रक्रिया को पूरी कराया है। मृतक अंकित का शव शनिवार को मध्य प्रदेश लाया जाएगा।
You may also like

दुकान के बाहर सो रहे व्यवसायी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

तीन दिवसीय गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव का रंगारंग आगाज,महोत्सव में भारत-नेपाल के संस्कृति को सुरों में पिरोया

जितनीˈ उम्र उतने ही लो इस देसी चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ﹒

आज का वृषभ राशिफल, 1 नवंबर 2025 : आर्थिक लाभ पाएंगे, देखें और क्या होने वाला है आज

एकˈ वक्त था जब सलमान संग करती थीं रोमांस, आज चिकन बेचकर कमा रही हैं रोज़ी-रोटी﹒




