कुमार विश्वास की तरह ही उनका परिवार भी अब लाइमलाइट में बना रहता है। खासकर, बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की इसी साल मार्च में हुई शादी के बाद से, तो उनकी दोनों बेटियों पर सबकी नजरें बनी रहती हैं। अब अग्रता तो सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करके लोगों का दिल जीत लेती हैं, तो छोटी बहन कुहू शर्मा इस मामले में थोड़ा कम एक्टिव हैं। लेकिन, जब भी कुहू की तस्वीरें सामने आती हैं, तो वह अपने स्टाइलिश रूप से छा जरूर जाती हैं और अब तो उनकी एक झलक ही सबका ध्यान खींच ले गई।
दरअसल, कुमार विश्वास कोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो- कप 2025 के मुकाबले में पहुंचे थे। जहां उन्होंने जैसे ही पत्नी मंजू शर्मा का हाथ थामकर एंट्री ली, तो सब उन्हें देखते रह गए। साड़ी में जहां पत्नी का अंदाज शानदार लगा, तो उनकी पीछे सादे- से कपड़ों में दिखी बिटिया रानी का थोड़ा- सा नजर आना भी कमाल का लगा। तभी तो अब मां के साथ बेटी के चर्चे होने लगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kumarvishwas)
बीवी के साथ ली स्टाइलिश एंट्री
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुमार विश्वास अक्सर ही अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं, नहीं तो उनकी बड़ी बेटी भी हर इवेंट की झलक दिखा जाती हैं। इस बार कवि ने पोलो मैच का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। जहां उन्होंने बड़े-ही स्टाइल के साथ बीवी मंजू का हाथ थाम कर इवेंट में एंट्री ली। जिसके लिए मंजू साड़ी में सज- संवरकर गईं, तो कवि का अंदाज भी शर्ट- पैंट्स में बढ़िया लगा।
पहले जरा कुमार विश्वास पर डालिए नजर
अब मंजू से पहले कुमार विश्वास के लुक पर ही नजर डाल लेते हैं, जिन्होंने हमेशा की तरह बिना किसी तामझाम वाला शानदार लुक अपनाया। वह ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट में दिखे, जिसे क्रीम पैंट्स के साथ पेयर किया। वहीं, लुक को क्लासी बनाने के साथ में ब्राउन कलर की हाफ जैकेट पहनी और शर्ट से मैचिंग ग्रीन पॉकेट स्क्वायर लगा लिया। आखिर में काला चश्मा लगा ब्राउन फॉर्मल शूज उनके लुक को डैशिंग बना गए।
लाल फूलों वाली सफेद साड़ी में सुंदर लगीं मंजू
अब मंजू के लुक के बात करते हैं, जो यहां वाइट कलर की साड़ी पहनकर आईं। इस ऑर्गेंजा साड़ी को रेड कर्व लाइन वाले बॉर्डर से सजाया है, तो फ्लोरल बूटियां इसकी सुंदरता को बढ़ा रही हैं। जिसके साथ उनका वाइट हैवी एम्ब्रॉडरी वाला ब्लाउज स्टाइलिश लगा। जिसकी नेकलाइन को सिंपल राउंड रखा है, तो प्लीटेड बैलून स्लीव्स भी इसके स्टाइल कोशेंट को बढ़ा गई। जिसमें मंजू शर्मा का देसी रूपकमाल का लगा।
बिना तामझाम के क्लासी तरीके से किया स्टाइल
अब एक ओर जहां उनकी साड़ी ही क्लासी वाइब्स दे रही हैं, तो इसे ओपन पल्लू के साथ स्टाइल करने का तरीका लुक को और एन्हांस कर गया। वहीं, गले में मंगलसूत्र डाल उन्होंने हाथ में वॉच पहनी, तो दूसरे में अपना हैड बैग लिए हुए हैं। जिसे फाइनल टच उन्होंने काला चश्मा लगाकर खुले बाल और सटल मेकअप के साथ दिया। जहां वह अपनी बेटी कुहू और अग्रता के स्टाइलिश लुक्स जैसा ही अपना शानदार रूप दिखा गईं।
कुहू का दिखा कुछ ऐसा लुकअब अगर मंजू के पीछे चल रही बेटी कुहू पर नजर डालें, तो वह भले ही पूरी नजर नहीं आ रही, लेकिन उनका मुस्कुराता चेहरा यहां दिल जीत गया। वह वाइट कलर का स्लीवलेस टॉप पहनकर आईं और साथ में बेज पैंट्स वियर की। वहीं, वाइट शूज के साथ लुक को कंप्लीट कर लिया। ऐसे में हसीना की एक झलक भी उनकी ब्यूटी से सबको इंप्रेस करने के लिए काफी लगी। तभी तो कुहू का स्टाइलिश रूपयहां बिना ज्यादा रिवील हुए भी छा गया।
दरअसल, कुमार विश्वास कोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो- कप 2025 के मुकाबले में पहुंचे थे। जहां उन्होंने जैसे ही पत्नी मंजू शर्मा का हाथ थामकर एंट्री ली, तो सब उन्हें देखते रह गए। साड़ी में जहां पत्नी का अंदाज शानदार लगा, तो उनकी पीछे सादे- से कपड़ों में दिखी बिटिया रानी का थोड़ा- सा नजर आना भी कमाल का लगा। तभी तो अब मां के साथ बेटी के चर्चे होने लगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kumarvishwas)
बीवी के साथ ली स्टाइलिश एंट्री
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुमार विश्वास अक्सर ही अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं, नहीं तो उनकी बड़ी बेटी भी हर इवेंट की झलक दिखा जाती हैं। इस बार कवि ने पोलो मैच का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। जहां उन्होंने बड़े-ही स्टाइल के साथ बीवी मंजू का हाथ थाम कर इवेंट में एंट्री ली। जिसके लिए मंजू साड़ी में सज- संवरकर गईं, तो कवि का अंदाज भी शर्ट- पैंट्स में बढ़िया लगा।
पहले जरा कुमार विश्वास पर डालिए नजर
अब मंजू से पहले कुमार विश्वास के लुक पर ही नजर डाल लेते हैं, जिन्होंने हमेशा की तरह बिना किसी तामझाम वाला शानदार लुक अपनाया। वह ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट में दिखे, जिसे क्रीम पैंट्स के साथ पेयर किया। वहीं, लुक को क्लासी बनाने के साथ में ब्राउन कलर की हाफ जैकेट पहनी और शर्ट से मैचिंग ग्रीन पॉकेट स्क्वायर लगा लिया। आखिर में काला चश्मा लगा ब्राउन फॉर्मल शूज उनके लुक को डैशिंग बना गए।
लाल फूलों वाली सफेद साड़ी में सुंदर लगीं मंजू
अब मंजू के लुक के बात करते हैं, जो यहां वाइट कलर की साड़ी पहनकर आईं। इस ऑर्गेंजा साड़ी को रेड कर्व लाइन वाले बॉर्डर से सजाया है, तो फ्लोरल बूटियां इसकी सुंदरता को बढ़ा रही हैं। जिसके साथ उनका वाइट हैवी एम्ब्रॉडरी वाला ब्लाउज स्टाइलिश लगा। जिसकी नेकलाइन को सिंपल राउंड रखा है, तो प्लीटेड बैलून स्लीव्स भी इसके स्टाइल कोशेंट को बढ़ा गई। जिसमें मंजू शर्मा का देसी रूपकमाल का लगा।
बिना तामझाम के क्लासी तरीके से किया स्टाइल
अब एक ओर जहां उनकी साड़ी ही क्लासी वाइब्स दे रही हैं, तो इसे ओपन पल्लू के साथ स्टाइल करने का तरीका लुक को और एन्हांस कर गया। वहीं, गले में मंगलसूत्र डाल उन्होंने हाथ में वॉच पहनी, तो दूसरे में अपना हैड बैग लिए हुए हैं। जिसे फाइनल टच उन्होंने काला चश्मा लगाकर खुले बाल और सटल मेकअप के साथ दिया। जहां वह अपनी बेटी कुहू और अग्रता के स्टाइलिश लुक्स जैसा ही अपना शानदार रूप दिखा गईं।
कुहू का दिखा कुछ ऐसा लुकअब अगर मंजू के पीछे चल रही बेटी कुहू पर नजर डालें, तो वह भले ही पूरी नजर नहीं आ रही, लेकिन उनका मुस्कुराता चेहरा यहां दिल जीत गया। वह वाइट कलर का स्लीवलेस टॉप पहनकर आईं और साथ में बेज पैंट्स वियर की। वहीं, वाइट शूज के साथ लुक को कंप्लीट कर लिया। ऐसे में हसीना की एक झलक भी उनकी ब्यूटी से सबको इंप्रेस करने के लिए काफी लगी। तभी तो कुहू का स्टाइलिश रूपयहां बिना ज्यादा रिवील हुए भी छा गया।
You may also like

हक्कानी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, बोले 'अफगानिस्तान के खिलाफ कोई भी हमला होगी बड़ी गलती'

सहमति से बना संबंध, निराशा में खत्म होना अपराध नहीं, जानिए कर्नाटक हाई कोर्ट अहम फैसला

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले में क्या है उसका पाकिस्तान कनेक्शन? NIA ने अमेरिका से मांगे अहम सबूत

सुहास शेट्टी हत्याकांड में एनआईए ने 11 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

पुरुषोंˈ में ताकत बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्ट पढ़ें और शेयर करना ना भूले﹒




