सर्दियों के मौसम में ठंडे पानी से नहाने का नाम सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसे में गीजर का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। आज मार्केट में तमाम तरह के गीजर उपलब्ध हैं। इतने सारे ऑप्शन देखकर यह सवाल मन में जरूर आता है कि घर के लिए इन्सुलेटेड गीजर खरीदना चाहिए या फिर नॉन-इन्सुलेटेड गीजर? इसके अलावा आखिर इन दोनों में फर्क क्या है? आपको बता दें कि इन दो तरह के गीजर के बीच फर्क सिर्फ कीमत या ब्रांड तक सीमित नहीं है, बल्कि चह आपके बिजली बिल, पानी की गर्मी और टिकाऊपन पर भी असर डालता है। चलिए गीजर के इन दो प्रकारों की टेक्नोलॉजी को डिटेल में समझते हैं।
क्या होते हैं इन्सुलेटेड गीजर?इन्सुलेटेड गीजर वो होते हैं, जिनमें मौजूद पानी स्टोर करने की टंकी चारों तरफ PUF यानी कि Polyurethane Foam नाम की मोटी इन्सुलेशन लेयर से कवर होती है। इससे गीजर की टंकी में से गर्म पानी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। इसका फायदा यह होता है कि पानी एक बार गर्म होने के बाद काफी समय तक गर्म रहता है और गीजर को बार-बार इस्तेमाल नहीे करना पड़ता। इससे न सिर्फ आपकी बिजली बचती है बल्कि ओवर यूज न होने की वजह से गीजर की लाइफ भी बढ़ जाती है। अगर आप ठंडे इलाके में रहते हैं, जहां गीजर में गर्म पानी को लंबे समय तक स्टोर करना जरूरी हो, तो आप इस तरह के गीजर को खरीद सकते हैं। अपने इस खास फीचर के चलते नॉन-इन्सुलेटेड गीजर की तुलना में इन्सुलेटेड गीजर की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।
नॉन-इन्सुलेटेड गीजर क्या हैं?जैसा कि इसके नाम से ही समझ मे आता है इस तरह के गीजर में पानी की गर्मी को रोक कर रखने के लिए किसी तरह की कोई लेयर नहीं होती। ऐसे में इस तरह के गीजर पानी को जितनी तेजी से गर्म करते हैं, उनमें पानी उतनी ही तेजी से ठंडा भी हो जाता है। इससे हर बार गर्म पानी के लिए गीजर को ऑन करना पड़ता हैऔर इससे बिजली की खपत बढ़ती है। इस तरह के गीजर उन लोगों या जगहों के लिए ठीक है, जिन्हें कुछ एक-दो महीने के लिए गीजर इस्तेमाल करना होता हो और उनके यहां गीजर इस्तेमाल करने वाले सदस्य भी कम हों। कहने का मतलब है कि अगर गीजर का इस्तेमाल कम से कम होता है, तो ही इस ऑप्शन को चुनना चाहिए। इस तरह के गीजर इन्सुलेटेड गीजर के मुकाबले सस्ते भी पड़ जाते हैं।
क्या सिर्फ इलेक्ट्रिक गीजर होते हैं इन्सुलेटेड?आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि क्या सिर्फ इलेक्ट्रिक गीजर ही इन्सुलेटेड होते हैं? बता दें कि ज्यादातर इन्सुलेटेड गीजर की बात बिजली पर चलने वाले गीजर के संदर्भ में ही होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गीजर के दो और मुख्य प्रकार गैस गीजर और इंस्टेंट गीजर पानी को तुरंत गर्म करते हैं, इसलिए उनमें इन्सुलेशन की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि अगर बात सोलर गीजर की करें, तो बता दें कि उनमें इन्सुलेशन देखने को मिलता है ताकि सूरज की गर्मी से गरम पानी लंबे समय तक गरम बना रहे। हमें उम्मीद है कि आप इन्सुलेटेड और नॉन इंसुलेटेड गीजर का फर्क समझ गए होंगे और अब अपनी जरूरत के मुताबिक सही चुनाव कर पाएंगे।
क्या होते हैं इन्सुलेटेड गीजर?इन्सुलेटेड गीजर वो होते हैं, जिनमें मौजूद पानी स्टोर करने की टंकी चारों तरफ PUF यानी कि Polyurethane Foam नाम की मोटी इन्सुलेशन लेयर से कवर होती है। इससे गीजर की टंकी में से गर्म पानी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। इसका फायदा यह होता है कि पानी एक बार गर्म होने के बाद काफी समय तक गर्म रहता है और गीजर को बार-बार इस्तेमाल नहीे करना पड़ता। इससे न सिर्फ आपकी बिजली बचती है बल्कि ओवर यूज न होने की वजह से गीजर की लाइफ भी बढ़ जाती है। अगर आप ठंडे इलाके में रहते हैं, जहां गीजर में गर्म पानी को लंबे समय तक स्टोर करना जरूरी हो, तो आप इस तरह के गीजर को खरीद सकते हैं। अपने इस खास फीचर के चलते नॉन-इन्सुलेटेड गीजर की तुलना में इन्सुलेटेड गीजर की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।
नॉन-इन्सुलेटेड गीजर क्या हैं?जैसा कि इसके नाम से ही समझ मे आता है इस तरह के गीजर में पानी की गर्मी को रोक कर रखने के लिए किसी तरह की कोई लेयर नहीं होती। ऐसे में इस तरह के गीजर पानी को जितनी तेजी से गर्म करते हैं, उनमें पानी उतनी ही तेजी से ठंडा भी हो जाता है। इससे हर बार गर्म पानी के लिए गीजर को ऑन करना पड़ता हैऔर इससे बिजली की खपत बढ़ती है। इस तरह के गीजर उन लोगों या जगहों के लिए ठीक है, जिन्हें कुछ एक-दो महीने के लिए गीजर इस्तेमाल करना होता हो और उनके यहां गीजर इस्तेमाल करने वाले सदस्य भी कम हों। कहने का मतलब है कि अगर गीजर का इस्तेमाल कम से कम होता है, तो ही इस ऑप्शन को चुनना चाहिए। इस तरह के गीजर इन्सुलेटेड गीजर के मुकाबले सस्ते भी पड़ जाते हैं।
क्या सिर्फ इलेक्ट्रिक गीजर होते हैं इन्सुलेटेड?आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि क्या सिर्फ इलेक्ट्रिक गीजर ही इन्सुलेटेड होते हैं? बता दें कि ज्यादातर इन्सुलेटेड गीजर की बात बिजली पर चलने वाले गीजर के संदर्भ में ही होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गीजर के दो और मुख्य प्रकार गैस गीजर और इंस्टेंट गीजर पानी को तुरंत गर्म करते हैं, इसलिए उनमें इन्सुलेशन की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि अगर बात सोलर गीजर की करें, तो बता दें कि उनमें इन्सुलेशन देखने को मिलता है ताकि सूरज की गर्मी से गरम पानी लंबे समय तक गरम बना रहे। हमें उम्मीद है कि आप इन्सुलेटेड और नॉन इंसुलेटेड गीजर का फर्क समझ गए होंगे और अब अपनी जरूरत के मुताबिक सही चुनाव कर पाएंगे।
You may also like

अमेरिका में बैंक अकाउंट नहीं है? बुरी तरह फंस जाएंगे स्टूडेंट-वर्कर, USCIS लेकर आई नया नियम

Bihar: जन सुराज ने गयाजी में बिगाड़ा कांग्रेस और बीजेपी का गेम! क्या टूट जाएगा 1990 से चला आ रहा प्रेम कुमार की जीत का सिलसिला

बिहार: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर तेजस्वी यादव ने पूछा, बंदूक लेकर कैसे घूम रहे लोग?

ओम बिरला ने IPS अधिकारियों को दिया समर्पण का मंत्र, बोले- विधि का शासन और इसका प्रभावी कार्यान्वन विकास का मूल आधार

झारखंडः सारंडा आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा




