Next Story
Newszop

Coolie Collection: रजनीकांत को दूसरे दिन झटका, 15 अगस्त को बढ़ने की बजाय गिर गई कमाई, पर रिकॉर्ड तो बनकर रहेगा

Send Push
सुपरस्‍टार रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत की थी। लेकिन आश्‍चर्यजनक रूप से दूसरे दिन इसकी कमाई गिर गई है। यह हैरान करने वाली इसलिए भी है कि शुक्रवार को देशभर में स्‍वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी। हालांकि, बावजूद इसके थलाइवा की यह फिल्‍म शानदार स्‍थ‍िति में है और 2025 में तमिल सिनेमा की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली मूवी बनने से चंद कदम दूर है। हां, दूसरे दिन कमाई के मामले में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' ने 'कुली' को जरूर पछाड़ दिया है। लेकिन कुल कमाई में अभी भी थलाइवा का पलड़ा भारी है।



लोकेशन कनगराज के डायरेक्‍शन में बनी 'कुली' इसी के साथ दो दिनों में देश में 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है। करीब 400 करोड़ के बजट में बनी रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन स्‍टारर इस गैंगस्‍टर थ्र‍िलर ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 118.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि इसके साथ ही शुक्रवार को रिलीज हुई 'वॉर 2' ने दो दिनों में 108.00 करोड़ रुपये की कमाई की है।



'कुली' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

sacnilk के मुताबिक, शुक्रवार को दूसरे दिन 'कुली' ने देश में 53.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले ओपनिंग डे पर इसने 65.00 करोड़ रुपये कमाए थे। हैरानी की बात यह है कि 15 अगस्‍त की छुट्टी के बावजूद 'कुली' को दूसरे द‍िन घरेलू जमीन यानी तमिल वर्जन में तगड़ा नुकसान हुआ है। शुक्रवार को इसने तमिल राज्यों से 33.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि गुरुवार को यहां से 44.50 करोड़ का कारोबार हुआ था। दूसरे द‍िन हिंदी में फिल्‍म की कमाई बढ़ी है। इसने गुरुवार को हिंदी वर्जन से 4.5 करोड़ कमाए थे, जो शुक्रवार को बढ़कर 6.50 करोड़ हो गए।





दो दिनों में तमिल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म बनी 'कुली'

'कुली' रजनीकांत की 171वीं फिल्‍म है। वह इस साल इंडस्‍ट्री में अपने 50 साल भी पूरे कर रहे हैं। यह थलाइवा का स्‍टारडम ही है कि दो दिनों में ही 'कुली' साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। जबकि तीसरे द‍िन यह नंबर-1 के पायदान पर भी पहुंच जाएगी। इसने सूर्या की 'रेट्रो' को 2025 में देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 तमिल फिल्मों की लिस्‍ट से बाहर कर दिया है।



साल 2025 में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली टॉप 5 तमिल फ‍िल्में

  • गुड बैड अग्ली: 153.75 करोड़
  • कुली: 118.50 करोड़
  • ड्रैगन: 102.55 करोड़
  • विदमुयार्ची: 81.58 करोड़
  • टूरिस्ट फैमिली: 61.59 करोड़
  • शनिवार और रविवार को कमाई बढ़ने के पूरे आसार

    'कुली' और 'वॉर 2' दोनों को ही चार दिनों के पहले वीकेंड का फायदा मिलेगा। रिलीज के दूसरे दिन स्‍वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद अब बारी शनिवार और रविवार को वीकेंड पर कमाई की है। 'कुली' शनिवार को आसानी से अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ देगी। जबकि पहले वीकेंड तक यह देश में 200 करोड़ के पार भी पहुंच जाएगी।

    Loving Newspoint? Download the app now