अभी तक ऐपल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri को बाकी सभी के मुकाबले काफी कमजोर माना जाता था लेकिन यह जल्द बदलने वाला है। दरअसल Apple अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri को Google Gemini की शक्तियों से लैस करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल मार्च तक Siri का नया रूप हम सभी के सामने होगा। इसके लिए Apple ने Google को खास काम सौंपा है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि Apple अपने Siri में क्या कुछ और कैसे बदलने वाला है।
Gemini की शक्तियों से लैस होगा Siriअगले साल मार्च तक हमें Siri का एक नया अवतार iPhone में देखने को मिल सकता है। इसके लिए Apple ने कमर कस ली है। दरअसल अभी तक AI के गेम में पीछे चल रहा Apple एक नए उपाय पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Apple ने Google को पैसे देकर Gemini पर आधारित एक खास मॉडल तैयार करने को कहा है। यह मॉडल Apple के प्राइवेट क्लाउट कंप्यूट सर्वर्स पर काम करेगा। हालांकि इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि Siri में गूगल की सर्विस या Gemini काम करता दिखेगा। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि Siri को इस्तेमाल करते हुए बैकग्राउंड में Gemini मॉडल काम करेगा लेकिन यूजर के लिए Siri की शक्ल या सूरत नहीं बदलेगी। बताया जा रहा है कि Siri को AI-पावर्ड वेब सर्च फीचर मिलेगा। इससे Siri और भी तेज और स्मार्ट तरीके से काम कर पाएगा। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह समय ही बताएगा कि Siri वाकई कितना स्मार्ट हो पाता है और लोगों को पसंद आता है या नहीं।
मार्च मे होगा लॉन्च?Bloomberg के मार्क गुरमन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मार्च 2026 में Siri को नया अपडेट मिलने के साथ-साथ Apple एक स्मार्ट होम डिस्प्ले प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकता है। इस डिस्प्ले में स्पीकर-बेस और वॉल-माउंट दोनों ऑप्शन मिलेंगे। इतनी ही नहीं गुरमन का दावा है कि हमें जल्द ही नया Apple TV और HomePod mini ऐपल की ओर से देखने को मिल सकते हैं। इनके जरिए भी Apple, Siri के फीचर्स को शोकेस करेगा। बताया जा रहा है कि जून 2026 के WWDC इवेंट में Apple अपने iOS 27, macOS 27, watchOS 27 और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स का प्रीव्यू देगी। इस इवेंट के फोकस में Apple Intelligence और कंपनी की AI स्ट्रैटेजी रहेगी।
चीन में अटका हुआ है Apple Intelligenceबता दें कि चीन में Apple को अपना Apple Intelligence लॉन्च करने में समस्या आ रही है। इसके लिए Apple ने चीनी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है लेकिन रेगुलेटरी मामलों की वजह से लॉन्ट फिलहाल अटका हुआ है। दरअसल चीन की सरकार की सख्त पॉलिसी और डेटा प्राइवेसी के नियमों के चलते यह साफ नहीं हो पा रहा कि Apple Intelligence की लॉन्च डेट क्या होगी।
Gemini की शक्तियों से लैस होगा Siriअगले साल मार्च तक हमें Siri का एक नया अवतार iPhone में देखने को मिल सकता है। इसके लिए Apple ने कमर कस ली है। दरअसल अभी तक AI के गेम में पीछे चल रहा Apple एक नए उपाय पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Apple ने Google को पैसे देकर Gemini पर आधारित एक खास मॉडल तैयार करने को कहा है। यह मॉडल Apple के प्राइवेट क्लाउट कंप्यूट सर्वर्स पर काम करेगा। हालांकि इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि Siri में गूगल की सर्विस या Gemini काम करता दिखेगा। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि Siri को इस्तेमाल करते हुए बैकग्राउंड में Gemini मॉडल काम करेगा लेकिन यूजर के लिए Siri की शक्ल या सूरत नहीं बदलेगी। बताया जा रहा है कि Siri को AI-पावर्ड वेब सर्च फीचर मिलेगा। इससे Siri और भी तेज और स्मार्ट तरीके से काम कर पाएगा। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह समय ही बताएगा कि Siri वाकई कितना स्मार्ट हो पाता है और लोगों को पसंद आता है या नहीं।
मार्च मे होगा लॉन्च?Bloomberg के मार्क गुरमन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मार्च 2026 में Siri को नया अपडेट मिलने के साथ-साथ Apple एक स्मार्ट होम डिस्प्ले प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकता है। इस डिस्प्ले में स्पीकर-बेस और वॉल-माउंट दोनों ऑप्शन मिलेंगे। इतनी ही नहीं गुरमन का दावा है कि हमें जल्द ही नया Apple TV और HomePod mini ऐपल की ओर से देखने को मिल सकते हैं। इनके जरिए भी Apple, Siri के फीचर्स को शोकेस करेगा। बताया जा रहा है कि जून 2026 के WWDC इवेंट में Apple अपने iOS 27, macOS 27, watchOS 27 और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स का प्रीव्यू देगी। इस इवेंट के फोकस में Apple Intelligence और कंपनी की AI स्ट्रैटेजी रहेगी।
चीन में अटका हुआ है Apple Intelligenceबता दें कि चीन में Apple को अपना Apple Intelligence लॉन्च करने में समस्या आ रही है। इसके लिए Apple ने चीनी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है लेकिन रेगुलेटरी मामलों की वजह से लॉन्ट फिलहाल अटका हुआ है। दरअसल चीन की सरकार की सख्त पॉलिसी और डेटा प्राइवेसी के नियमों के चलते यह साफ नहीं हो पा रहा कि Apple Intelligence की लॉन्च डेट क्या होगी।
You may also like

पांच खिलाड़ी जो मुश्किलों भरा सफ़र तय कर विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनीं

बिहार में बन रही एनडीए सरकार और राहुल गांधी पकड़ रहे मछली: शाहनवाज हुसैन

Womens World Cup 2025: वर्ल्ड चैंपियंस से मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इस तारीख को दिल्ली में होगा समारोह

फ्री में 5 लाख का इलाज! आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका जानें

जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री को अचानक लगाया फोन, दोनों के बीच क्या हुई बात, जानें




