सिंगर राहुल वैद्य उन भारतीय हस्तियों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में तुर्की का बॉयकॉट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तुर्की के अंताल्या में 5 जुलाई को एक शादी में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है। इसके लिए राहुल ने 50 लाख रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया। सिंगर ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह से राष्ट्रीय हित के लिए था।राहुल वैद्य ने कहा, 'यह ऑफर बहुत बढ़िया था। वे मुझे 50 लाख रुपये दे रहे थे। लेकिन मैंने उनसे कहा कि कोई काम, कोई पैसा और कोई प्रसिद्धि देश के हित से बढ़कर नहीं हो सकती। उन्होंने मुझे और भी अधिक की पेशकश की, लेकिन मैंने साफ कह दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं है। यह मुद्दा उससे कहीं अधिक जरूरी है। यह एक पर्सनली मेरे बारे में नहीं है, यह राष्ट्र के बारे में है और हमें अपने राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए।' हमारा दुश्मन है तुर्की- राहुलउन्होंने इस बारे में भी बात की कि उन्हें ऐसे देश में जाने या काम करने की कोई इच्छा नहीं है, जिसे वे भारत का दुश्मन मानते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे देश में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो मेरे देश का दुश्मन है और उसका सम्मान नहीं करता। मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने देश और अपने साथी देशवासियों की वजह से हूं। जो कोई भी मेरे देश और देशवासियों के हितों के खिलाफ जाता है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' तुर्की में शादियां भी न करेंतुर्की के बारे में उनका मानना है कि वह भारत के प्रति वफादार नहीं रहा है। राहुल ने कहा, 'भारतीय तुर्की में बहुत पैसा खर्च करते हैं और वहां शादियां करके हम उन्हें बहुत बड़ा कारोबार देते हैं। हम उन्हें करोड़ों का राजस्व देते हैं और वे इस तरह से जवाब देते हैं? हम ऐसे देश में पैसा कैसे खर्च क्यों करें जो हमारे प्रति वफादार ही नहीं है? जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है, वह मेरे खिलाफ है। यह इतना ही सिंपल है।'
You may also like
काल भैरव की कृपा से 19 मई को चमकेगी इन राशियों की किस्मत
अगर आप भी पहली बार जा रहे है अकेले विदेश यात्रा पर,तो इन बातों का रखें खास ध्यान
जीती जागती 'बार्बी डॉल' है ये लड़की, खूबसूरती की वजह से घर निकलना हो गया है मुश्किल
Hanumangarh में बैंककर्मी ने 54 लाख की गोल्ड लोन धोखाधड़ी की, क्रिकेट सट्टे में उड़ाया पैसा, 2 आरोपी गिरफ्तार
Bollywood: हेराफेरी 3 को लेकर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, अब बोल दी है ये बात