एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के तलाक की चर्चा लंबे समय से हो रही है। कई बार दावा किया गया कि इनका 14-15 साल का रिश्ता टूट गया है। बीते दिन तो ये भी कहा गया था कि जुलाई-अगस्त में दोनों ने कागज पर साइन भी कर दिया है और बच्चों की कस्टडी भी तय हो गई है। मगर इन सब अफवाहों पर फुलस्टॉप लगाते हुए एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
माही विज ने इंस्टाग्राम पर तलाक की एक रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। भड़कते हुए उन्होंने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' दरअसल, पोस्ट में लिखा था, 'क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं। सोर्स ने कंफर्म किया है कि डिवोर्स पेपर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल भी हो गया है।'
साथ नहीं दिख रहे जय और माही
अब इसी पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए सबकी बोलती बंद करा दी है। मगर सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो ये साथ नजर क्यों नहीं आते। बेटी तारा या तो पापा के साथ अलग वीडियो मे नजर आएगी या फिर माही के साथ अलग व्लॉग में। तीनों को साथ में देखे एक अरसा बीत गया है।
माही विज और जय भानुशाली की शादी
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जब बेटी तारा का जन्मदिन था, तो कपल पार्टी में तो मौजूद थे लेकिन कटे-कटे दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसे तलाक की खबरें सामने आई हैं और सब पर ऐसे ही माही ने रिएक्ट किया है। दोनों ने 2011 में शादी की थी औ 2019 में IVF के जरिए मां बनी थीं। इसके अलावा उन्होंने हाउसहेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को 2017 में गोद लिया था।
माही विज ने इंस्टाग्राम पर तलाक की एक रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। भड़कते हुए उन्होंने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' दरअसल, पोस्ट में लिखा था, 'क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं। सोर्स ने कंफर्म किया है कि डिवोर्स पेपर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल भी हो गया है।'
साथ नहीं दिख रहे जय और माही
अब इसी पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए सबकी बोलती बंद करा दी है। मगर सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो ये साथ नजर क्यों नहीं आते। बेटी तारा या तो पापा के साथ अलग वीडियो मे नजर आएगी या फिर माही के साथ अलग व्लॉग में। तीनों को साथ में देखे एक अरसा बीत गया है।
माही विज और जय भानुशाली की शादी
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जब बेटी तारा का जन्मदिन था, तो कपल पार्टी में तो मौजूद थे लेकिन कटे-कटे दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसे तलाक की खबरें सामने आई हैं और सब पर ऐसे ही माही ने रिएक्ट किया है। दोनों ने 2011 में शादी की थी औ 2019 में IVF के जरिए मां बनी थीं। इसके अलावा उन्होंने हाउसहेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को 2017 में गोद लिया था।
You may also like

'बिग बॉस 19' से निकलते ही बसीर अली ने नेहल से बनाई दूरी, किया अनफॉलो, बोले- मेरे पीठ पीछे बात की, कैसी दोस्ती

'कांग्रेस चाह रही राजद का नुकसान, इसलिए प्रचार के लिए उतारे बिहार विरोधी नेता', छपरा में बोले पीएम मोदी

Permission Of RSS Route March In Kharge Bastion: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के क्षेत्र में आरएसए के रूट मार्च को मंजूरी, बेटे प्रियांक खरगे संगठन के हैं विरोधी

कार्लसन ने जीता क्लच शतरंज चैंपियंस शोडाउन, जानिए किस स्थान पर रहे गुकेश?

तहरीक-ए-तालिबान का घातक 'फील्ड मार्शल' अहमद काजिम कौन है, जिसने असीम मुनीर की कर दी है पैंट गीली, हर दिन मार रहे सैनिक




