अमन वर्मा को कौन भूल सकता है? 2000s के दौर में अमन वर्मा का टीवी की दुनिया में बड़ा नाम था। उन्हें आज भी 'क्यूकिं सास भी कभी बहू थी', 'कलश' और 'खुल जा सिम सिम' जैसे शोज के लिए याद किया जाता है। अमन वर्मा ने 'बागबान' समेत कई फिल्में भी कीं। लेकिन पिछले कई साल से उनका करियर डगमगा गया है। अमन वर्मा के पास न तो कोई टीवी शो है, ना वेब सीरीज और ना ही कोई फिल्म। अगर काम मिल भी रहा है, तो वही छोटे-मोटे रोल। ऐसे में पैसों की तंगी के कारण अमन वर्मा अब जादूगर का काम करने लगे हैं। अमन वर्मा अब छोटे-मोटे इवेंट्स में जादू करके दिखाते हैं और गुजारा कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह स्टेज पर जादुगरी करके दिखा रहे हैं। वह एक चैंपेन की बोतल को अखबार के बीच गायब करते हैं। उनका एक्ट देख दर्शक भी खूब तालियां बजाते दिखे। अमन वर्मा ने शेयर किया जादूगरी का वीडियो- नया जादूगर आ रहा हैइस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अमन वर्मा ने लिखा, 'यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुर सीखे... थोड़ा मुश्किल था, लेकिन कामयाब रहा। यह सब हाथों की सफाई में है। देवियो और सज्जनो, जादूगर आ रहा है, जिसका नाम है अमन यतन वर्मा।' अमन वर्मा को इस हाल में देख हैरान लोग, पूछ रहे- कहां आ गए? सब ठीक?लेकिन अमन वर्मा के इस वीडियो और जादूगर के काम को देख कुछ यूजर्स कन्फ्यूज हो गए और पूछने लगे कि वो किस लाइन में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाईसाहब, ये किस लाइन में आ गए आप? जवाब में अमन ने लिखा, 'काम मेरे भाई काम टोटल है। छोटा क्या और बड़ा क्या। अगर मैं तुम्हें बताऊं कि इस काम के लिए कितने पैसे मिल रहे हैं, तो तुम आकर मेरे उस असिस्टेंट की जगह ले लोगे, जिसने मुझे बोतल दी।' एक ने लिखा, 'इतने टैलेंटेड एक्टर को क्या करना पड़ रहा है, मुझे उनके लिए दुख होता है।' अमन वर्मा का जवाब- पापी पेट का सवाल, कोई काम छोटा- बड़ा नहींएक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर आप जिंदा हो अभी तक, सुनकर बुरा लगा।' जवाब में अमन ने लिखा, 'बेटे तुम बुड्ढे हो जाओगे, हम तब भी ऐसे ही रहेंगे, जैसे हम 25 साल पहले थे।' वहीं एक यूजर को अमन वर्मा ने जवाब दिया कि पापी पेट का सवाल है। अमन वर्मा की जिंदगी में चल रही उथल-पुथल, दिया हिंटअमन वर्मा ने यह तो नहीं बताया कि वह किस मुश्किल से गुजर रहे हैं, बस इतना ही लिखा- हां, मैं अच्छा कर रहा हूं। भगवान दयालु हैं। कुछ उथल-पुथल से गुजर रहा हूं। लेकिन मैं डटा हुआ हूं। आपको और आपके परिवार को प्यार।' अमन वर्मा के विवादों की बात करें, तो वह तब मुश्किल में फंस गए थे, जब एक स्टिंग ऑपरेशन में नाम आया था। यह साल 2005 की बात है। तब अमन वर्मा पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, उसी के बाद से उनके करिय पर ग्रहण लग गया था। इसमें अमन को एक मॉडल से गलत डिमांड करते हुए दिखाया गया था। मुश्किल वक्त में सलमान खान ने की थी मददबाद में सलमान खान ने अमन वर्मा की मदद की। अमन वर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि पूरी इंडस्ट्री में कोई भी उन पर विश्वास करने को तैयार नहीं था। तब वह सलमान के पास गए और उन्हें सारी बात बताई। इस पर सलमान ने अमन वर्मा से कहा था कि तुम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना और मैं उसमें आ जाऊंगा। इसके बाद से अमन वर्मा का करियर पटरी पर लौटा था।
You may also like
Mitchell Owen के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL डेब्यू मैच में जीरो पर OUT हुआ BBL का स्टार
योगी सरकार की बड़ी पहल : 1990 से पहले के संपूर्ण राजस्व अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन की तैयारी
खेल मंत्री मांडविया ने भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए खेलो इंडिया के तहत वार्षिक कैलेंडर लॉन्च किया
विदेश मंत्री जयशंकर 19 से 24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे
मथुरा में दामाद को जिंदा जलाने की घटना से मचा हड़कंप