'बिग बॉस 19' में बीती रात घर के ही लोगों ने पांच सदस्यों को नॉमिनेट कर दिया। इस वीक अभिषेक, फरहाना, गौरव, नीलम और अशनूर नॉमिनेट हो चुके हैं। वहीं घर में तालमेल भी बिगड़ चुका है। शहबाज जहां तान्या के करीबी दोस्त हुआ करते थे, अब उन्हें उनकी बातें चुभने लगी हैं। शहबाज तान्या की बातों का गलत मतलब निकाल कर ऑपोजिट टीम में उनके खिलाफ बातें करते दिखे हैं, जिससे तान्या काफी दुखी हो गई हैं।
'बिग बॉस' ने आज राशन के लिए घरवालों को बुलाया है। बिग बॉस घरवालों को दिए गए कम्प्यूटर के सर्च इंजन को पूरा करने का जिम्मा देते हैं। मालती ने टॉन्ट करते हुए कहा- तान्या बहुत सच्ची है। अमल ने नीलम को हर्ट करने की वजह से कहा- जिस तरह खुद की दोस्त को इन्होंने धोखा दे दिया, मुझे नहीं लगता है कि आप कोई सच्चे और अच्छे इंसान हो। मुझे नहीं लगता कि तान्या ने कभी सच्चे रिश्ते बनाए हैं, एक स्टैंड तो लो, इतना फेंकना रिश्तों में अच्छा नहीं लगता। अमल ने कहा- अब तो सच्ची नहीं लग रही, जब से सलमान सर ने कहा है।
'शो से बाहर जाओगे तो पता लगेगा कि आप कितने सच्चे हैं'
तान्या ने कहा, 'तुझे 10 मिनट के स्पीच में 2 मिनट भी ये नहीं लगा कि मैं सच्ची हूं, 70 दिनों की ये दोस्ती फिर बेकार है।' अमल ने कहा- इतना जो प्रोपेगैंडा सच्चाई और अच्छाई का फैलाया है, मुझे अब लगता है ये झूठ है। शो से बाहर जाओगे तो पता लगेगा कि आप कितने सच्चे हैं। जब कोई नहीं बचा तो फरहाना मिली तुम्हें। कितनी बार तो तुमने फरहाना के बारे में कहा है। यहां तो आप सच्चाई की मूरत हो।' ये सब सुनकर नीलम को अच्छा नहीं लगता है और वो कहती हैं- क्या करने चली थी, क्या हो गया। कुनिका कहती हैं- कोई बात नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता है।
'तुम्हें बुरा लगा कि तेरे दोस्त के बारे में बात की?'
अमल नीलम से पूछते हैं- तुम्हें बुरा लगा कि तेरे दोस्त के बारे में बात की? अमल कहते हैं- इसे कहते हैं अंधी दोस्ती। वो नीलम को बेवकूफ भी कहते हैं। नीलम कहती हैं, 'मैं बेवकूफ नहीं हूं।' गौरव कहते हैं- तान्या के पास रात में नीलम है इसपर वो गुस्सा हो जाती हैं। वो कहती हैं- मुझे क्यों टारगेट करते हो। तानया को आवाज आती है तो वो फरहाना को भेजती है ये देखने के लिए क्या वो उसके बारे में बातें कर रही हैं।
फरहाना ने कहा- अमाल एकदम दोगला है
फरहाना को टास्क के लिए बिग बॉस बुलाते हैं। उन्होंने एक लाइन लिखा- अमाल एकदम दोगला है। वो बताती हैं कि ये बात उन्होंने क्यों कही। इसके बाद गौरव को 'बिग बॉस' बुलाते हैं। गौरव ने कहा, 'दौगला होना एक टैलेंट है जो उनमें है। दो तीन उसके घनिष्ट मित्र थे जैसे नीलम और तान्या तो अब वो उनको सवाल कर रहा है तो उन्हें ये दोगला लग रहा। अमाल एक चीज मुझे तुममें बहुत अच्छी लगती है कि वो अपनी गलती मानता है, भले वो नॉमिनेट होकर शो से निकल चुका हो।'
'अभिषेक को चमचा बुलाना चाहिए'
नीलम ने कहा- अभिषेक को चमचा बुलाना चाहिए क्योंकि नो अशनूर के पीछे-पीछे रहते हैं। इसके लिए कुनिका को बुलाया जाता है सामने। वो कहती है, 'अशनूर इनको बताती हैं कौन से कपड़े पहनना है, अशनूर को ये बताता है। ये अशनूर के पीछे डॉग की तरह घूमते रहते हैं।' कुनिका अभिषेक से कहती हैं, 'तू बच्ची के साथ घूम रहा है। मैं और मेरे बेटे के बीच 17 साल का फर्क था और तू...।' इसपर अभिषेक कहते हैं- मैं अभी बच्चे पैदा कर सकता है। कुनिका कहती हैं- मैं गुंडी हूं, तुझे सीधा करूंगी।
मृदुल ने कहा- तीसरा राउंड सही नहीं लगा
'बिग बॉस' ने मृदुल से पूछा कि उन्हें ये जज करना है कि क्या जिन लोगों ने किसी के लिए जो कहा, क्या वो सही लगा? मृदुल कहते हैं- पहला, दोनों राउंड सही लगा लेकिन तीसरा राउंड सही नहीं लगा।
फरहाना और मृदुल भिड़े
वहीं नीलम शहबाज को ये समझाना चाहती हैं कि वो गलत समझ बैठे हैं। ऐसा लग रहा है कि नीलम को उनका टूटा हुआ ये ग्रुप अच्छा नहीं लग रहा। वहीं शहबाज और फरहाना भी आपस में खूब भिड़ते दिखे। फरहाना शहबाज पर शहनाज गिल की बदौलत य़हां तक पहुंचने का आरोप लगाती हैं, वहीं शहबाज कहते हैं कि उन्हें अपनी बहन पर प्राउड है। वहीं फरहाना मृदुल से भी भिड़ती दिख रही हैं।
मृदुल का सटीक निशाना, पूछा- तुम पढ़ी-लिखी हमारे बीच में कर क्या रही हो दोस्त?
फरहाना कहती नजर आ रही हैं, बेवकूफ। इसपर मृदुल कहते हैं- ये बेवकूफ, वो बेवकूफ, मालती बेवकूफ है हीं, तुम पढ़ी-लिखी हमारे बीच में कर क्या रही हो दोस्त? फरहाना कहती हैं- अपने मास्टर्स को सुना रहा है। मृदुल कहते हैं, 'अभिषेक से कहती है तुम मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे? बॉयफ्रेंड तो छोड़ो घर में फ्रेंड नहीं है।' मृदुल की इन बातों पर फरहाना के खिलाफ जो कंटेस्टेंट्स हैं उन्होंने खूब मजे लिए।
अशनूर ने कुनिका से पूछा सवाल
अशनूर कुनिका से जाकर पूछती हैं कि उन्होंने ड्रेसिंग वाली बात कही। इसपर कुनिका ने कहा- हां, आप कपड़ों के मामले में उनकी बात सुनती हैं। आप कब किसी और के साथ बैठती हैं और अभिषेक किसके साथ बैठता है। नीलम शहबाज से लड़ती हैं और वे ये कहते हुए रोने लगती हैं कि उन्होंने उन्हें हमेशा से भाई माना है। मालती तान्या से पूछती हैं कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने उनके खिलाफ कभी कॉल आउ किया है। तान्या ने कहा- हां, मुझे लगता है, तूने किस वाली बात की थी। तान्या मे कहा- मुझे अपने भगवान पर ब्लाइंड फेथ है कि मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा। तान्या ने कहा- अमाल ने जो उनके लिए कहा वो उन्हें बहुत बुरा लगा। वो कहती हैं- मैं उसके लिए डोरमैट की तरह बिछ जाती थी।
'बिग बॉस' ने आज राशन के लिए घरवालों को बुलाया है। बिग बॉस घरवालों को दिए गए कम्प्यूटर के सर्च इंजन को पूरा करने का जिम्मा देते हैं। मालती ने टॉन्ट करते हुए कहा- तान्या बहुत सच्ची है। अमल ने नीलम को हर्ट करने की वजह से कहा- जिस तरह खुद की दोस्त को इन्होंने धोखा दे दिया, मुझे नहीं लगता है कि आप कोई सच्चे और अच्छे इंसान हो। मुझे नहीं लगता कि तान्या ने कभी सच्चे रिश्ते बनाए हैं, एक स्टैंड तो लो, इतना फेंकना रिश्तों में अच्छा नहीं लगता। अमल ने कहा- अब तो सच्ची नहीं लग रही, जब से सलमान सर ने कहा है।
'शो से बाहर जाओगे तो पता लगेगा कि आप कितने सच्चे हैं'
तान्या ने कहा, 'तुझे 10 मिनट के स्पीच में 2 मिनट भी ये नहीं लगा कि मैं सच्ची हूं, 70 दिनों की ये दोस्ती फिर बेकार है।' अमल ने कहा- इतना जो प्रोपेगैंडा सच्चाई और अच्छाई का फैलाया है, मुझे अब लगता है ये झूठ है। शो से बाहर जाओगे तो पता लगेगा कि आप कितने सच्चे हैं। जब कोई नहीं बचा तो फरहाना मिली तुम्हें। कितनी बार तो तुमने फरहाना के बारे में कहा है। यहां तो आप सच्चाई की मूरत हो।' ये सब सुनकर नीलम को अच्छा नहीं लगता है और वो कहती हैं- क्या करने चली थी, क्या हो गया। कुनिका कहती हैं- कोई बात नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता है।
'तुम्हें बुरा लगा कि तेरे दोस्त के बारे में बात की?'
अमल नीलम से पूछते हैं- तुम्हें बुरा लगा कि तेरे दोस्त के बारे में बात की? अमल कहते हैं- इसे कहते हैं अंधी दोस्ती। वो नीलम को बेवकूफ भी कहते हैं। नीलम कहती हैं, 'मैं बेवकूफ नहीं हूं।' गौरव कहते हैं- तान्या के पास रात में नीलम है इसपर वो गुस्सा हो जाती हैं। वो कहती हैं- मुझे क्यों टारगेट करते हो। तानया को आवाज आती है तो वो फरहाना को भेजती है ये देखने के लिए क्या वो उसके बारे में बातें कर रही हैं।
फरहाना ने कहा- अमाल एकदम दोगला है
फरहाना को टास्क के लिए बिग बॉस बुलाते हैं। उन्होंने एक लाइन लिखा- अमाल एकदम दोगला है। वो बताती हैं कि ये बात उन्होंने क्यों कही। इसके बाद गौरव को 'बिग बॉस' बुलाते हैं। गौरव ने कहा, 'दौगला होना एक टैलेंट है जो उनमें है। दो तीन उसके घनिष्ट मित्र थे जैसे नीलम और तान्या तो अब वो उनको सवाल कर रहा है तो उन्हें ये दोगला लग रहा। अमाल एक चीज मुझे तुममें बहुत अच्छी लगती है कि वो अपनी गलती मानता है, भले वो नॉमिनेट होकर शो से निकल चुका हो।'
'अभिषेक को चमचा बुलाना चाहिए'
नीलम ने कहा- अभिषेक को चमचा बुलाना चाहिए क्योंकि नो अशनूर के पीछे-पीछे रहते हैं। इसके लिए कुनिका को बुलाया जाता है सामने। वो कहती है, 'अशनूर इनको बताती हैं कौन से कपड़े पहनना है, अशनूर को ये बताता है। ये अशनूर के पीछे डॉग की तरह घूमते रहते हैं।' कुनिका अभिषेक से कहती हैं, 'तू बच्ची के साथ घूम रहा है। मैं और मेरे बेटे के बीच 17 साल का फर्क था और तू...।' इसपर अभिषेक कहते हैं- मैं अभी बच्चे पैदा कर सकता है। कुनिका कहती हैं- मैं गुंडी हूं, तुझे सीधा करूंगी।
मृदुल ने कहा- तीसरा राउंड सही नहीं लगा
'बिग बॉस' ने मृदुल से पूछा कि उन्हें ये जज करना है कि क्या जिन लोगों ने किसी के लिए जो कहा, क्या वो सही लगा? मृदुल कहते हैं- पहला, दोनों राउंड सही लगा लेकिन तीसरा राउंड सही नहीं लगा।
फरहाना और मृदुल भिड़े
वहीं नीलम शहबाज को ये समझाना चाहती हैं कि वो गलत समझ बैठे हैं। ऐसा लग रहा है कि नीलम को उनका टूटा हुआ ये ग्रुप अच्छा नहीं लग रहा। वहीं शहबाज और फरहाना भी आपस में खूब भिड़ते दिखे। फरहाना शहबाज पर शहनाज गिल की बदौलत य़हां तक पहुंचने का आरोप लगाती हैं, वहीं शहबाज कहते हैं कि उन्हें अपनी बहन पर प्राउड है। वहीं फरहाना मृदुल से भी भिड़ती दिख रही हैं।
मृदुल का सटीक निशाना, पूछा- तुम पढ़ी-लिखी हमारे बीच में कर क्या रही हो दोस्त?
फरहाना कहती नजर आ रही हैं, बेवकूफ। इसपर मृदुल कहते हैं- ये बेवकूफ, वो बेवकूफ, मालती बेवकूफ है हीं, तुम पढ़ी-लिखी हमारे बीच में कर क्या रही हो दोस्त? फरहाना कहती हैं- अपने मास्टर्स को सुना रहा है। मृदुल कहते हैं, 'अभिषेक से कहती है तुम मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे? बॉयफ्रेंड तो छोड़ो घर में फ्रेंड नहीं है।' मृदुल की इन बातों पर फरहाना के खिलाफ जो कंटेस्टेंट्स हैं उन्होंने खूब मजे लिए।
अशनूर ने कुनिका से पूछा सवाल
अशनूर कुनिका से जाकर पूछती हैं कि उन्होंने ड्रेसिंग वाली बात कही। इसपर कुनिका ने कहा- हां, आप कपड़ों के मामले में उनकी बात सुनती हैं। आप कब किसी और के साथ बैठती हैं और अभिषेक किसके साथ बैठता है। नीलम शहबाज से लड़ती हैं और वे ये कहते हुए रोने लगती हैं कि उन्होंने उन्हें हमेशा से भाई माना है। मालती तान्या से पूछती हैं कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने उनके खिलाफ कभी कॉल आउ किया है। तान्या ने कहा- हां, मुझे लगता है, तूने किस वाली बात की थी। तान्या मे कहा- मुझे अपने भगवान पर ब्लाइंड फेथ है कि मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा। तान्या ने कहा- अमाल ने जो उनके लिए कहा वो उन्हें बहुत बुरा लगा। वो कहती हैं- मैं उसके लिए डोरमैट की तरह बिछ जाती थी।
You may also like

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

गुरु नानक देव जयंती पर RSS नेता का श्रद्धांजलि और नेताओं की शुभकामनाएं

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो एकदम डॉल जैसी




