सिंगर राहुल वैद्य, 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में रुबीना दिलैक के साथ दिखाई दे रहे हैं। मगर इस शो से वह सुर्खियों में नहीं आए, जितना उन्होंने विराट कोहली के नाम पर लाइमलाइट बटोर ली। उन्होंने पहले बताया था कि क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया, जिसकी वजह मालूम नहीं थी। अब विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया, जिसके बाद राहुल के सुर-ताल सब बदल गए। दरअसल, राहुल वैद्य ने विराट कोहली के द्वारा 'गलती से' अवनीत कौर के फैन पेज की फोटो लाइक करने वाले मामले पर रिएक्ट किया था और काफी कुछ कहा था। उनका मजाक उड़ाया था और क्रिकेटर के फैंस को कहा था कि वह विराट से भी बड़े जोकर हैं। साथ ही ब्लॉक होने के बारे में भी भड़ास निकाली थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और नॉर्मल पोस्ट भी किया। विराट कोहली ने राहुल वैद्य को अनब्लॉक कियाराहुल वैद्य ने लिखा, 'मुझे अनब्लॉक करने के लिए शुक्रिया विराट कोहली। आप क्रिकेट के अब तक के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और आप इंडिया का गर्व हो! जय हिंद। भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें।' इसके अलावा, उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'साथ ही कुछ नासमझ लोगों ने मेरी पत्नी और बहन को गाली दी। मेरी बच्ची की तस्वीरों से छेड़छाड़ की और मुझे, मेरे चाहनेवालों को बहुत अभद्र शब्द बोले। और अभी भी ऐसा कर रहे हैं। भगवान आप सबको सद्बुद्धि दे। मैं भी आपको भला-बुरा कह सकता हूं लेकिन नहीं लिखूंगा क्योंकि इससे नेगेटिविटी बढ़ेगी, जिससे होना कुछ नहीं।'
राहुल वैद्य ने विराट कोहली की तारीफ कर दीराहुल वैद्य ने आगे लिखा, 'साथ ही विराट कोहली भाई आपने मुझे जो भी कहा, मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे याद है कि आप मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर मुझसे मिले थे और आपने मेरी सिंगिंग के बारे में अच्छी बातें कही थीं। सभी को प्यार और शांति।'
You may also like
Mitchell Owen के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL डेब्यू मैच में जीरो पर OUT हुआ BBL का स्टार
योगी सरकार की बड़ी पहल : 1990 से पहले के संपूर्ण राजस्व अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन की तैयारी
खेल मंत्री मांडविया ने भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए खेलो इंडिया के तहत वार्षिक कैलेंडर लॉन्च किया
विदेश मंत्री जयशंकर 19 से 24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे
मथुरा में दामाद को जिंदा जलाने की घटना से मचा हड़कंप