मनीषा रानी ने मलाइका अरोड़ा के 'चिलगम' गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया। मनीषा के इस डांस पर इस बार लोगों के प्यार के अलावा गुस्सा भी खूब दिख रहा है। बता दें कि रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह के गाने 'चिलगम' में मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं। मलाइका इस आइटम सॉन्ग को लेकर काफी आलोचनाएं भी झेल रही हैं। वहीं अब मनीषा पर भी लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है।
मलाइका अरोड़ा के इस नए गाने 'चिलगम' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। गाने में मलाइका के डांस मूव्स लोगों को इस बार बिल्कुल पसंद नहीं आए और सबने जमकर उन्हें सुनाया है। अब मनीषा ने अपना अवतार बदलकर इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है।
बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया
मनीषा रानी ने इस डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तो चिलगम खाया कि नहीं।' इस वीडियो में मनीषा वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है लेकिन बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया है।
'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है'
इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है। आप पहले ही ठीक थीं।' वहीं किसी और ने कहा है, 'आपका ये लुक सूट नहीं करता, इसके पीछे भागते हुए नेचुरल क्यूटनेस को मत खो देना क्योंकि आपमें लोग वही पसंद करते हैं।'
'आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो'
वहीं एक और यूजर ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा, 'सच में बहुत खराब लग रहा है आपका डांस, मुझे तो बहुत हंसी आ रही है बहन।' एक अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर हैं या रोल मॉडल, बस शर्म करो, इस रील में जितना पैसा आया उतना ज्यादा है । आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो।'
मलाइका अरोड़ा के इस नए गाने 'चिलगम' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। गाने में मलाइका के डांस मूव्स लोगों को इस बार बिल्कुल पसंद नहीं आए और सबने जमकर उन्हें सुनाया है। अब मनीषा ने अपना अवतार बदलकर इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है।
बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया
मनीषा रानी ने इस डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तो चिलगम खाया कि नहीं।' इस वीडियो में मनीषा वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है लेकिन बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया है।
'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है'
इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है। आप पहले ही ठीक थीं।' वहीं किसी और ने कहा है, 'आपका ये लुक सूट नहीं करता, इसके पीछे भागते हुए नेचुरल क्यूटनेस को मत खो देना क्योंकि आपमें लोग वही पसंद करते हैं।'
'आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो'
वहीं एक और यूजर ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा, 'सच में बहुत खराब लग रहा है आपका डांस, मुझे तो बहुत हंसी आ रही है बहन।' एक अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर हैं या रोल मॉडल, बस शर्म करो, इस रील में जितना पैसा आया उतना ज्यादा है । आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो।'
You may also like

बिहार के एग्जिट पोल से अडानी की झोली में ₹1,90,55,52,52,500 , अंबानी से कितनी रह गई दूरी?

Vastu Tips for Money: जेब में नहीं टिक रहा पैसा, आमदनी से ज्यादा हो रहे खर्चे, अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स

Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, आने वाले दिनों में और बढ़्रेगी सर्दी, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

Benjamin Netanyahu को हो सकती है सजा, ट्रंप ने इजरायल के राष्ट्रपति से किया ये अनुरोध

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना




