रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीते वीकेंड का वार में डबल एविक्शन हुआ। बसीर अली के अलावा नेहल चुडासमा भी एलिमिनेट हो गईं। इससे पहले भी वो एक बार एविक्ट हुई थीं, पर उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया था और फिर वो नए जोश के साथ शो में लौटी थीं। लेकिन वो ज्यादा दिन नहीं टिक पाईं और बीते रविवार को बेघर हो गईं। नेहल ने शो से बाहर आने के बाद खुलासा किया कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने होस्ट सलमान खान पर अमल मलिक और तान्या मित्तल का पक्ष लेते हुए उनकी आलोचना करने का आरोप लगाया। नेहल ने अमल को 'दोगला' कहा।
नेहल चुडासमा ने अपने एलिमिनेशन पर बात करते हुए 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वो पल वाकई बहुत अजीब था, क्योंकि मैं बिना फोन और परिवार से संपर्क किए घर से बाहर निकली थी। पहले तो मैं सुन्न हो गई, वैनिटी में रोई, समझ नहीं आ रहा था कि मैं इससे कैसे निपटूं। एलिमिनेशन मेरे लिए एक सदमा था। घर पहुंचने के बाद, मेरे परिवार ने बैठकर मुझे शांत किया। बाद में मैंने सोशल मीडिया चेक करने का फैसला किया और मेरा दर्द और बढ़ गया। बाहर मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया, जो मैं बिल्कुल नहीं हूं।'
नेहल पर पड़ा है बुरा असर
उन्होंने आगे कहा, 'इस समय मैं टुकड़ों में बिखरी हुई हूं, लेकिन खुद को संभाल रही हूं। इसने मुझ पर बहुत असर डाला है। पिछले दो दिनों में मैं 10-12 बार रोई हूं, मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं।'
नेहल ने कहा- मेरे बारे में जो दिखाया गया, वो गलत है
नेहल को सलमान खान ने वीकेंड का वार में 'मैनिपुलेटिव' कहा। इस बारे में वो बोलीं, 'मैंने कभी किसी को मैनिपुलेट नहीं किया। दूसरों के बारे में मेरी अपनी राय थी। मैंने फरहाना को गाइड करने की कोशिश की, क्योंकि मैं खुद को उसकी बड़ी बहन की तरह मानती हूं। लेकिन मैंने कभी भी अपने फैसले उस पर नहीं थोपे। मेरे बारे में जो भी नेरेटिव सेट किया गया, वो सच नहीं थे। अपना पूरी जर्नी के दौरान मुझे बहुत निशाना बनाया गया। हर वीकेंड का वार मुझे डांटा गया। मुझे लगा कि ये सभी नेरेटिव झूठे हैं। और मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं।'
अमल मलिक को कहा दोगला इंसान
अमल मलिक से नेहल खासतौर से नाराज हैं। उन्होंने सिंगर को दोगला कहा और ये भी दावा किया कि मेकर्स उनकी साइड ले रहे हैं। वो कहती हैं, 'मैंने अमल जैसा दोगला इंसान कभी नहीं देखा। दरअसल, मेरे मन में उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था। मैंने हमेशा उन्हें भाई जैसा माना है। इसलिए जब मेरे पास मौका और पावर था, तब भी मैंने उन्हें कभी बुरा नहीं कहा। मुझे लगता है कि यही मेरा सबसे बड़ा अफसोस है। अगर मुझे फिर कभी मौका मिला, तो मैं उन्हें जरूर बुरा कहूंगी। वह ईमानदारी और गरिमा के साथ नहीं खेल रहे हैं। मेकर्स की तरफ से, घर के सभी लोगों को लग रहा है कि अमल का पक्ष लिया जा रहा है।'
अमल को हैं हेल्थ इश्यूज
अमल के हेल्थ इश्यूज के बारे में बात करते हुए नेहल ने कहा, 'हां, दुर्भाग्य से, अमल को कंटीन्यू हेल्थ इश्यूज हो रहे हैं। लंबे समय से उनके पैर के अंगूठे में एक जख्म था और कई दूसरी प्रॉब्लम्स थीं। उनकी हेल्थ कभी पूरी तरह से ठीक नहीं रही। हमने इस बारे में कई लंबी बातचीत भी की हैं। मैं उनसे कहती थी कि आपको अपने शरीर की सभी निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालना होगा। हां, वो स्लीप एपनिया मशीन की वजह से अलग सोते हैं, लेकिन इसका उनकी हेल्थ के अप्स और डाउन से कोई लेना-देना नहीं है।'
बसीर संग फेक लव एंगल पर दिया जवाब
नेहल और बसीर अली पर शो में फेक 'लव एंगल' दिखाने के आरोप लगे थे। इसके लिए दोनों निशाने पर थे। बसीर की मां ने नेहल की आलोचना की थी और कहा था कि वो उनके बेटे को अपने गेम प्लान के तहत इस्तेमाल कर रही है। इस पर नेहल ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि अब बसीर बाहर आ गया है, वह चीजों को साफ देखेगा और अपनी मां को समझाएगा।'
बसीर ने गुस्से में बहुत कुछ कहा
वो आगे कहती हैं, 'जब मैं और बसीर बात नहीं कर रहे थे, तो उसने गुस्से में बहुत सी बातें कहीं। इनमें से कुछ सच नहीं थीं और कुछ बढ़ा-चढ़ाकर कही गईं, क्योंकि वह गुस्से में था। उसने मुझे आलसी कहा, जबकि मैं असल में रोजाना चार घंटे किचन में खड़ी होकर सबके लिए खाना बना रही थी। मैंने उसे यह भी बताया कि वह बहुत ज्यादा कैलकुलेटिव है और मैटेरियलिस्टिक चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान देता है। मैंने ये बात खुलकर और स्पष्ट रूप से कही। मुझे बसीर की मां की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि लोगों को चीजों को अपनी मर्जी से समझने का हक है।'
नेहल चुडासमा ने अपने एलिमिनेशन पर बात करते हुए 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वो पल वाकई बहुत अजीब था, क्योंकि मैं बिना फोन और परिवार से संपर्क किए घर से बाहर निकली थी। पहले तो मैं सुन्न हो गई, वैनिटी में रोई, समझ नहीं आ रहा था कि मैं इससे कैसे निपटूं। एलिमिनेशन मेरे लिए एक सदमा था। घर पहुंचने के बाद, मेरे परिवार ने बैठकर मुझे शांत किया। बाद में मैंने सोशल मीडिया चेक करने का फैसला किया और मेरा दर्द और बढ़ गया। बाहर मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया, जो मैं बिल्कुल नहीं हूं।'
नेहल पर पड़ा है बुरा असर
उन्होंने आगे कहा, 'इस समय मैं टुकड़ों में बिखरी हुई हूं, लेकिन खुद को संभाल रही हूं। इसने मुझ पर बहुत असर डाला है। पिछले दो दिनों में मैं 10-12 बार रोई हूं, मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं।'
नेहल ने कहा- मेरे बारे में जो दिखाया गया, वो गलत है
नेहल को सलमान खान ने वीकेंड का वार में 'मैनिपुलेटिव' कहा। इस बारे में वो बोलीं, 'मैंने कभी किसी को मैनिपुलेट नहीं किया। दूसरों के बारे में मेरी अपनी राय थी। मैंने फरहाना को गाइड करने की कोशिश की, क्योंकि मैं खुद को उसकी बड़ी बहन की तरह मानती हूं। लेकिन मैंने कभी भी अपने फैसले उस पर नहीं थोपे। मेरे बारे में जो भी नेरेटिव सेट किया गया, वो सच नहीं थे। अपना पूरी जर्नी के दौरान मुझे बहुत निशाना बनाया गया। हर वीकेंड का वार मुझे डांटा गया। मुझे लगा कि ये सभी नेरेटिव झूठे हैं। और मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं।'
अमल मलिक को कहा दोगला इंसान
अमल मलिक से नेहल खासतौर से नाराज हैं। उन्होंने सिंगर को दोगला कहा और ये भी दावा किया कि मेकर्स उनकी साइड ले रहे हैं। वो कहती हैं, 'मैंने अमल जैसा दोगला इंसान कभी नहीं देखा। दरअसल, मेरे मन में उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था। मैंने हमेशा उन्हें भाई जैसा माना है। इसलिए जब मेरे पास मौका और पावर था, तब भी मैंने उन्हें कभी बुरा नहीं कहा। मुझे लगता है कि यही मेरा सबसे बड़ा अफसोस है। अगर मुझे फिर कभी मौका मिला, तो मैं उन्हें जरूर बुरा कहूंगी। वह ईमानदारी और गरिमा के साथ नहीं खेल रहे हैं। मेकर्स की तरफ से, घर के सभी लोगों को लग रहा है कि अमल का पक्ष लिया जा रहा है।'
अमल को हैं हेल्थ इश्यूज
अमल के हेल्थ इश्यूज के बारे में बात करते हुए नेहल ने कहा, 'हां, दुर्भाग्य से, अमल को कंटीन्यू हेल्थ इश्यूज हो रहे हैं। लंबे समय से उनके पैर के अंगूठे में एक जख्म था और कई दूसरी प्रॉब्लम्स थीं। उनकी हेल्थ कभी पूरी तरह से ठीक नहीं रही। हमने इस बारे में कई लंबी बातचीत भी की हैं। मैं उनसे कहती थी कि आपको अपने शरीर की सभी निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालना होगा। हां, वो स्लीप एपनिया मशीन की वजह से अलग सोते हैं, लेकिन इसका उनकी हेल्थ के अप्स और डाउन से कोई लेना-देना नहीं है।'
बसीर संग फेक लव एंगल पर दिया जवाब
नेहल और बसीर अली पर शो में फेक 'लव एंगल' दिखाने के आरोप लगे थे। इसके लिए दोनों निशाने पर थे। बसीर की मां ने नेहल की आलोचना की थी और कहा था कि वो उनके बेटे को अपने गेम प्लान के तहत इस्तेमाल कर रही है। इस पर नेहल ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि अब बसीर बाहर आ गया है, वह चीजों को साफ देखेगा और अपनी मां को समझाएगा।'
बसीर ने गुस्से में बहुत कुछ कहा
वो आगे कहती हैं, 'जब मैं और बसीर बात नहीं कर रहे थे, तो उसने गुस्से में बहुत सी बातें कहीं। इनमें से कुछ सच नहीं थीं और कुछ बढ़ा-चढ़ाकर कही गईं, क्योंकि वह गुस्से में था। उसने मुझे आलसी कहा, जबकि मैं असल में रोजाना चार घंटे किचन में खड़ी होकर सबके लिए खाना बना रही थी। मैंने उसे यह भी बताया कि वह बहुत ज्यादा कैलकुलेटिव है और मैटेरियलिस्टिक चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान देता है। मैंने ये बात खुलकर और स्पष्ट रूप से कही। मुझे बसीर की मां की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि लोगों को चीजों को अपनी मर्जी से समझने का हक है।'
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




