नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान सना मीर के आजाद कश्मीर पर की गई टिप्पणी से माहौल गर्म हो गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान की पूर्व महिला टीम की कप्तान ने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी को लेकर सफाई दी है। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कमेंट्री करते हुए सना मीर ने नतालिया परवेज को आजाद कश्मीर के खिलाड़ी के रूप में संबोधित किया। ये क्षेत्र भारत को वो हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान का कब्जा है। इसके पाकिस्ता अधिकृत कश्मीर भी कहा जाता है।
कमेंट्री के दौरान सना मीर के लाइव टीवी पर दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पारी के 29वें ओवर में जब नतालिया बल्लेबाजी के लिए आईं तो सना मीर ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, 'नतालिया जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं। नतालिया ने लाहौर में काफी क्रिकेट खेला है। क्योंकि जहां से वह आती हैं वहां उतनी सुविधाएं नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें लाहौर आना पड़ता है।'
आजाद कश्मीर वाले बयान सना मीर दिया है जवाब
सना मीर ने आजाद कश्मीर वाले बयान पर बढ़ते बवाल को देखते हुए अब अपना एक बयान जारी किया है। गुरुवार देर शाम सना मीर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बातों को बेवजह तूल दिया जा रहा है और खेल से जुड़े लोगों को अनावश्यक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। यह दुखद है कि इस पर सार्वजनिक रूप से सफाई देने की जरूरत पड़ रही है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'पाकिस्तान की एक खिलाड़ी के होमटाउन के बारे में मेरी टिप्पणी का मकसद सिर्फ उन चुनौतियों को बताना था जिनका उन्होंने पाकिस्तान के एक खास इलाके से आने के कारण सामना किया है। यह कहानी सुनाने का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर खिलाड़ियों के होमटाउन के बारे में करते हैं। मैंने आज दो और खिलाड़ियों के बारे में ऐसी ही बात की। मैं अनुरोध करती हूं कि इसे राजनीतिक रंग न दें। एक कमेंटेटर के तौर पर हमारा ध्यान खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर केंद्रित होना चाहिए। मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है और न ही भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा है।'
सना मीर शेयर किया एक स्क्रीनशॉट
अपने बयान पर सफाई देते हुए सना मीर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके लेकर उन्होंने लिखा, 'मैं उस स्क्रीनशॉट को भी शेयर कर रही हूं जहाँ से मैं अपने अधिकांश खिलाड़ियों के बारे में रिसर्च करती हूं। चाहे वे पाकिस्तान से हों या किसी अन्य देश से। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने अब इसे बदल दिया है, लेकिन मैं इसी का जिक्र कर रही थी।'
कमेंट्री के दौरान सना मीर के लाइव टीवी पर दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पारी के 29वें ओवर में जब नतालिया बल्लेबाजी के लिए आईं तो सना मीर ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, 'नतालिया जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं। नतालिया ने लाहौर में काफी क्रिकेट खेला है। क्योंकि जहां से वह आती हैं वहां उतनी सुविधाएं नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें लाहौर आना पड़ता है।'
आजाद कश्मीर वाले बयान सना मीर दिया है जवाब
सना मीर ने आजाद कश्मीर वाले बयान पर बढ़ते बवाल को देखते हुए अब अपना एक बयान जारी किया है। गुरुवार देर शाम सना मीर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बातों को बेवजह तूल दिया जा रहा है और खेल से जुड़े लोगों को अनावश्यक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। यह दुखद है कि इस पर सार्वजनिक रूप से सफाई देने की जरूरत पड़ रही है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'पाकिस्तान की एक खिलाड़ी के होमटाउन के बारे में मेरी टिप्पणी का मकसद सिर्फ उन चुनौतियों को बताना था जिनका उन्होंने पाकिस्तान के एक खास इलाके से आने के कारण सामना किया है। यह कहानी सुनाने का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर खिलाड़ियों के होमटाउन के बारे में करते हैं। मैंने आज दो और खिलाड़ियों के बारे में ऐसी ही बात की। मैं अनुरोध करती हूं कि इसे राजनीतिक रंग न दें। एक कमेंटेटर के तौर पर हमारा ध्यान खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर केंद्रित होना चाहिए। मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है और न ही भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा है।'
सना मीर शेयर किया एक स्क्रीनशॉट
अपने बयान पर सफाई देते हुए सना मीर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके लेकर उन्होंने लिखा, 'मैं उस स्क्रीनशॉट को भी शेयर कर रही हूं जहाँ से मैं अपने अधिकांश खिलाड़ियों के बारे में रिसर्च करती हूं। चाहे वे पाकिस्तान से हों या किसी अन्य देश से। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने अब इसे बदल दिया है, लेकिन मैं इसी का जिक्र कर रही थी।'
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा