कोलंबो: भारत की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन अब सवाल सबसे बड़ा ये खड़ा हो रहा है कि क्या इस मुकाबले में टॉस सही तरह से हुआ है या नहीं? दरअसल टॉस के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने अब कई सवाल एक साथ खड़े कर दिए हैं। फैंस का मानना है कि टीम इंडिया के साथ इस मुकाबले में बेइमानी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान फातिमा सना और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए खड़ी हैं। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए सिक्का उछाली हैं और फातिमा टेल्स का कॉल देती हुई सुनाई देती हैं, लेकिन मैच रेफरी ने टेल्स की जगह हेड्स बोला और पाकिस्तानी कप्तान की ओर इशारा किया कि वह टॉस जीत गई हैं। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जब टेल्स का कॉल दिया गया तो हेड्स पर कैसे टॉस जीता जा सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (डब्ल्यू), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान फातिमा सना और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए खड़ी हैं। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए सिक्का उछाली हैं और फातिमा टेल्स का कॉल देती हुई सुनाई देती हैं, लेकिन मैच रेफरी ने टेल्स की जगह हेड्स बोला और पाकिस्तानी कप्तान की ओर इशारा किया कि वह टॉस जीत गई हैं। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जब टेल्स का कॉल दिया गया तो हेड्स पर कैसे टॉस जीता जा सकता है।
She definitely said 'tails'. How can they make mistakes like this? #indvpak pic.twitter.com/xuInUgvyIR
— d (@KoolKomorebi) October 5, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (डब्ल्यू), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
You may also like
'रंगत – रास्ता री…' : आज से सड़कों पर बिखरेगी कला की रंगत, तैयारियां पूर्ण
महिला वर्ल्ड कप: भारत के 247 रन के जवाब में पाकिस्तान के दो विकेट गिरे
एशिया कप हमने जीता है, ट्रॉफी जल्द हमारे पास होगी: हरभजन सिंह
वन्यजीव संरक्षण पर विद्यार्थियों को मिला प्रेरक संदेश — ग्रीन पीपल सोसाइटी का व्याख्यान सम्पन्न
आपके शरीर के हर तिल का होता` है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब