बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में रिश्ते बनना और बिगड़ना कोई नई बात नहीं है। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो दोस्ती से कहीं बढ़कर होते हैं... गुरु और शिष्य जैसे। एक ऐसा ही रिश्ता था मशहूर डायरेक्टर फराह खान और आज की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण का।यह फराह खान ही थीं जिन्होंने दीपिका के टैलेंट को पहचाना,उन्हें अपनी फिल्म'ओम शांति ओम'में शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया और पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बना दिया। फराह ने सिर्फ दीपिका को लॉन्च नहीं किया,बल्कि उन्हें एक बड़े भाई की तरह गाइड भी किया। दोनों के बीच हमेशा एक खास और मजबूत रिश्ता देखने को मिला।लेकिन अब लगता है इस खूबसूरत रिश्ते में एक बड़ी और गहरी दरार आ गई है। सोशल मीडिया के इस दौर में,जब किसी को'अनफॉलो'करना रिश्ते के खत्म होने का सबसे बड़ा ऐलान माना जाता है,फराह और दीपिका ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।एक'Unfollow'और उठने लगे हजारों सवालयह खबर आग की तरह तब फैली जब फैंस ने नोटिस किया कि ये दोनों,जो कभी एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे,अब एक-दूसरे को फॉलो भी नहीं कर रहे हैं। इस एक क्लिक ने उन दोनों के बीच एक खामोश दीवार खड़ी कर दी है,जिसे हर कोई देख सकता है।'ओम शांति ओम'की शांतिप्रिया से लेकर'हैप्पी न्यू ईयर'की मोहिनी तक,जब भी यह जोड़ी साथ आई,इन्होंने कामयाबी की नई कहानी लिखी। तो फिर आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि सालों पुराना यह रिश्ता इस मोड़ पर आ गया?फिलहाल,इस अनबन की असली वजह तो सामने नहीं आई है,और न ही दोनों में से किसी ने इस पर कुछ कहा है। लेकिन एक बात तो तय है,बॉलीवुड की एक और खूबसूरत और मजबूत दोस्ती की कहानी में एक उदास मोड़ आ गया है,जिसने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है।
You may also like
'कारगिल में पाकिस्तान से लड़ा और यहाँ...' लेह में मारे गए लोगों के परिजनों ने क्या बताया?
आरएसएस: 14 सवालों से समझिए इस सौ साल पुराने संगठन से जुड़ी ज़रूरी बातें
NZ vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुझे कोई छू नहीं सकता, प्रधानमंत्री कार्यालय में भी मेरी.... लड़कियों से गंदी बात करने वाले 'टोपीबाज' बाबा के काले-काले कारनामे
पत्नी को एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताना चाहिए या नहीं? रिश्ते पर कैसा होता है इसका असर