आज शनिवार है और अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं,तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अक्सर हम यही सोचते हैं कि महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तो बैंक खुले ही रहते हैं,लेकिन आज यानी6सितंबर को ऐसा नहीं है।दरअसल,आज देश के कई बड़े शहरों में विनायक चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) के त्योहार के चलते बैंकों में छुट्टी है। इस वजह से,अगर आप बिना जानकारी के अपनी बैंक ब्रांच चले गए तो हो सकता है कि आपको वहां ताला लगा मिले और आपका दिन खराब हो जाए।इसलिए,हम आपकी सुविधा के लिए नीचे उन शहरों की लिस्ट दे रहे हैं जहाँ आज बैंक बंद हैं और जहाँ वे खुले रहेंगे।इन शहरों/राज्यों में आज बैंक बंद रहेंगे:अगर आप अहमदाबाद,बेलापुर,बेंगलुरु,भुवनेश्वर,चेन्नई,हैदराबाद,मुंबई,नागपुर और पणजी में रहते हैं,तो आज आपके शहर के सभी बैंक बंद रहेंगे।यहाँ आज सामान्य दिनों की तरह खुले हैं बैंक:अगरतला,आइजोल,भोपाल,चंडीगढ़,देहरादून,गंगटोक,गुवाहाटी,इंफाल,जयपुर,जम्मू,कानपुर,कोच्चि,कोलकाता,लखनऊ,नई दिल्ली,पटना,रायपुर,रांची,शिलांग,शिमला,श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में बैंक आज सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।बैंक बंद हैं तो काम कैसे करें?हालांकि,अगर आज आपके शहर में बैंक बंद भी हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने ज़्यादातर काम निपटा सकते हैं। नेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग औरUPIजैसी सुविधाएं24घंटे चालू हैं। अगर आपको कैश की ज़रूरत है तोATMमशीनें भी पहले की तरह ही काम करती रहेंगी।तो,बैंक के लिए निकलने से पहले एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें ताकि आपका कीमती समय और चक्कर दोनों बच जाएं।
Next Story
_1990820115.jpg)
बैंक जाने का प्लान है? घर से निकलने से पहले ये खबर ज़रूर पढ़ लें
Send Push