देहरादून। ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान उत्तराखंड के काशीपुर में हिंसा करने वालों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त हो गए हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि दंगा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम धामी ने ये भी कहा कि हिंसा में सार्वजनिक और निजी संपत्ति की नुकसान की भरपाई भी उपद्रव करने वालों से ही कराई जाएगी। काशीपुर में आई लव मोहम्मद जुलूस के दौरान हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 500 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है। सपा के नेता नदीम अख्तर समेत हिंसा के 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इस मामले में सपा के नेता हनीफ गांधी और दानिश चौधरी फरार हैं। उनके अलावा बाकी आरोपियों की उत्तराखंड पुलिस तेजी से तलाश कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के दंगारोधी कानून के तहत हिंसा में संपत्ति नष्ट करने वालों से वसूली की प्रक्रिया तेज होगी। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की घटनाओं को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। बीते रविवार को काशीपुर में उस वक्त हिंसा हुई थी, जब पुलिस ने देर रात बिना मंजूरी निकाले गए जुलूस को रोका था। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी और वाहनों को तोड़ा था। इसके बाद सीएम धामी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
आई लव मोहम्मद का मामला सितंबर की शुरुआत में यूपी के कानपुर से शुरू हुआ था। बारावफात पर कानपुर में आई लव मोहम्मद लिखा बोर्ड लगाया गया था। इसका कुछ लोगों ने विरोध किया था। फिर बोर्ड हटाए जाने का आरोप लगाया गया। वहीं, कानपुर पुलिस के मुताबिक बिना मंजूरी के गेट बनाया गया था और उसे हटाने के लिए कहा गया। विवाद बढ़ने पर कानपुर के रावतपुर थाने में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बीते दिनों इस मसले पर महाराष्ट्र के नागपुर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। कई अन्य जगह भी आई लव मोहम्मद का बैनर लेकर जुलूस निकाला गया। पुलिस की सजगता से काशीपुर जैसी घटना कहीं और नहीं हुई है।
The post CM Pushkar Singh Dhami On Kashipur Arson: काशीपुर में उपद्रव करने वालों पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त, कहा- संपत्ति के नुकसान की भरपाई हिंसा करने वालों से कराई जाएगी appeared first on News Room Post.
You may also like
लंदन स्पिरिट से हुई जस्टिन लैंगर की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाला कोच हुआ टीम में शामिल
Bihar Police SI Recruitment 2025: Apply for 1,799 Positions
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का कार्यक्रम घोषित, 16 दिसंबर को चढ़ेगा झंडा
दांतन के खंडरुई गांव में गिरी बिजली, दो लोगों की जान बाल-बाल बची
Delhi में महिलाओं को इन जगहों पर` फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन