वॉशिंगटन/तेल अवीव। गाजा में शांति होने की संभावना बढ़ गई है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रविवार तक की डेडलाइन दिए जाने के बाद हमास ने एलान किया है कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति की शांति योजना के तहत इजरायल के सभी बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही हमास ने बतान में कहा है कि वो मध्यस्थों के जरिए बातचीत में तुरंत शामिल होने के लिए तैयार है। हमास ने ये भी कहा है कि वो गाजा का शासन स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों की फिलिस्तीनी संस्था को देने के लिए तैयार है। हमास के इस बयान को ट्रंप ने अभूतपूर्व बताया है। ट्रंप ने कतर, मिस्र, सऊदी अरब समेत उन सभी देशों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने गाजा की शांति योजना में मदद दी।
Breaking News
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 4, 2025
तमाम बंधकों की रिहाई के हमास के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आज (अमेरिका के हिसाब से 3 अक्टूबर) के दिन को अभूतपूर्व कहा, क़तर, इजिप्ट, सऊदी अरब उन तमाम देशों का शुक्रिया कहा जिन्होंने इस शांति योजना में मदद की है, कहा हम इसे हासिल करने के बहुत क़रीब pic.twitter.com/0d3ougsanO
ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर हमास की प्रतिक्रिया आने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के दफ्तर से भी बयान जारी हुई है। बेंजामिन नेतनयाहू के दफ्तर ने कहा है कि ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण को लागू करने के लिए इजरायल तैयार है। इजरायल के पीएम के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रंप और उनकी टीम के साथ मिलकर इजरायल गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए काम जारी रखेगा। ताकि ये इजरायल के सिद्धांतों और डोनाल्ड ट्रंप के नजरिए के अनुरूप हो। ताजा जानकारी ये भी है कि ट्रंप के आग्रह पर इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई फिलहाल रोक दी है।
हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमला किया था। हमास के इस हमले में 4000 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे। जिसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास को खत्म करने का एलान करते हुए सेना को गाजा भेजा था। इजरायल की सेना और वायुसेना के हमले में गाजा में अब तक करीब 80000 लोगों की जान गई है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। नेतनयाहू ने कहा था कि अगर हमास बंधकों को रिहा कर दे, तो हमले बंद हो सकते हैं। हमास ने कुछ बंधकों को जिंदा और कुछ के शव सौंपे, लेकिन अब भी उसके पास 50 से ज्यादा बंधक होने की जानकारी है। इनमें से कुछ की मौत की भी आशंका है।
The post Hamas Ready For Gaza Peace Plan: गाजा शांति योजना मानने पर हमास राजी, बंधकों को रिहा कर प्रशासन भी छोड़ेगा, ट्रंप और नेतनयाहू बोले… appeared first on News Room Post.
You may also like
PM Kisan: अगली किश्त कब आएगी? तारीख और नए नियमों का बड़ा खुलासा!
बिहार STET 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, जानें परीक्षा पैटर्न
CBI ने साइबर ठगी के बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
गैस को रोकना क्यों हो सकता है` आपके स्वास्थ्य के लिए एक साइलेंट किलर
सिरसा: श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत सत्ता के दमनकारी चरित्र को सीधी चुनौती: डॉ. सुखदेव सिंह