Next Story
Newszop

Bhupesh Baghel's Son Chaitanya Arrested by ED : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन

Send Push

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले आज सुबह ही ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापा मारा था। चैतन्य अपने पिता के साथ इसी घर में रहते हैं। सुबह से जारी छापेमारी के बाद अब ईडी अधिकारी चैतन्य को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए हैं। इस मामले में ईडी ने चैतन्य से पहले भी पूछताछ की थी। छापेमारी की जानकारी भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा था, भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है। मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा। हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं। ये सत्य की लड़ाई है और हम इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। ईडी पहले भी मेरे घर आ चुकी है, आज फिर आई है, हम जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे, लोकतंत्र और न्यायालय पर हमें विश्वास है।

बेटे चैतन्य के साथ भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि पहले यह घोटला 2161 करोड़ का बताया जा रहा था, मगर हाल ही में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की जांच में पता चला है कि उससे कहीं ज्यादा 3200 करोड़ का घोटाला हुआ है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2019 से 2022 के बीच हुए इस शराब घोटाला मामले में हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के आरोपी 29 अधिकारियों में से 22 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

The post Bhupesh Baghel’s Son Chaitanya Arrested by ED : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now