पुंछ। जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर हैंड ग्रेनेड और एके-47 रायफल बरामद की गई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने पुंछ जिले के मंडी सेक्टर स्थित आजमाबाद गांव को रविवार को घेरा। घर-घर तलाशी अभियान चलाकर सेना और सुरक्षाबलों के जवान यहां आतंकियों के ठिकाना पहचानने की कोशिश कर रहे थे। इसी कार्रवाई में तारिक शेख के घर पर छापा मारा गया। इस छापे के बाद तारिक शेख और उसके साथी और चैंबर गांव के रहने वाले रियाज अहमद को पकड़ा गया।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक तारिक शेख और रियाज अहमद से सुरक्षाबलों ने पूछताछ की। इस पर उन्होंने एक ठिकाने के बारे में बताया। जहां असलहा रखे होने की बात दोनों ने कही। इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने जलिया गांव में तारिक शेख के एक और मकान पर छापा मारा। इस मकान से एके-47 रायफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। जानकारी के मुताबिक तारिक शेख ने जलिया गांव में किराए पर मकान ले रखा था। इस मकान से वो आतंकी गतिविधियां चला रहा था। सुरक्षाबल तारिक और रियाज से पूछताछ कर उनके और साथियों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पता किया जा रहा है कि दोनों किस आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को 26 हिंदुओं और एक मुस्लिम की हत्या के बाद से ही पूरे कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का समूल नाश करने के लिए ऑपरेशन चलाया हुआ है। इस ऑपरेशन के तहत ही मुखबिरों को सतर्क कर हर एक आतंकी के बारे में जानकारी जुटाकर उसे मारने या गिरफ्तार करने के लिए जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों के जवान तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवादियों से पूरी तरह मुक्त कराने का सख्त आदेश दे रखा है। ताकि पहलगाम जैसी अन्य किसी भी वारदात को रोका जा सके। जम्मू-कश्मीर में अब स्थानीय आतंकवादी कम ही हैं। कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों की तादाद इनसे ज्यादा है।
The post Terrorist Arrested: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद appeared first on News Room Post.
You may also like
गूगल` पर खूबसूरत दुल्हन ढूंढ़ते हुए दिल्ली से मध्य प्रदेश पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा
Ro Khanna Got Angry On Donald Trump : भारत से अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना
आपके` पेशाब का रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
NIA का बड़ा खुलासा: TRF की विदेशी फंडिंग और पाक कनेक्शन बेनकाब
राजस्थान को मिला 1500 करोड़ का रोड गिफ्ट, डिप्टी CM दिया कुमारी ने सुरक्षा और क्वालिटी पर जताया फोकस