इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। इन दिनों विश्व के कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद भी उनकी हर तरफ चर्चा है। इस बीच उन्होंने यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर रूस को चेतावनी दे दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक अंदाज में कहा कि अगर रूस यूक्रेन के साथ अपने युद्ध का समाधान नहीं करता है तो वह उस पर कड़े टैरिफ लगाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर रूस आने वाले 50 दिनों के भीतर यूक्रेन में अपने युद्ध का समाधान नहीं करता है, तो वह अपने शेष व्यापारिक साझेदारों पर बेहद कड़े टैरिफ लगाएंगे।
खबरों की माने तो ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम द्वितीयक टैरिफ लगाने जा रहे हैं। अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो यह बहुत आसान है और ये टैरिफ 100 प्रतिशत पर होंग।
pc- aaj tak
You may also like
बिहार में मतदाता सूची के लिए 86.32 प्रतिशत गणना प्रपत्र जमा, 10 दिन शेष
झारखंड के बोकारो में सौतेला बाप नाबालिग लड़की को बनाता रहा हवस का शिकार, अब पहुंचा जेल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
निर्माण कार्यों में अधोमानक सामग्री का उपयोग करने पर होगी कड़ी कार्यवाही: दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
विंध्यधाम में आस्था की धनवर्षा, चार दानपात्रों से मिले 36.92 लाख रुपये