Next Story
Newszop

Congress: ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कह दिया ऐसा की राहुल गांधी के निशाने पर आ गए मोदी और अडानी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को मरा हुआ बताया था। राहुल गांधी ने इस बयान को सही ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर तीखा हमला बोला।

खबरों की माने तो राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ है तथा भारतीय जनता पार्टी ने यह स्थिति पैदा की है। उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे।

इसके अलावा, एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है। मोदी ने इसे खत्म कर दिया। 1. अडानी-मोदी साझेदारी, 2. नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी, 3. असफल असेम्बल इन इंडिया, 4. एमएसएमई का सफाया, 5. किसानों को कुचले गए।

pc- ndtv.in

Loving Newspoint? Download the app now