इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी सास को बड़ी ही बेरहमी से पीटा, ये घटना गाजियाबाद के गोविंदपुरम थाना इलाके की है, घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़ित सास ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बहू के पिता दिल्ली में दारोगा हैं, इसलिए पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, आरोपी बहू अकांक्षा दिल्ली की रहने वाली है और उसकी शादी गाजियाबाद के गोविंदपुरम थाना इलाके में हुई है।
सास को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
खबरों की माने तो एक जुलाई को आरोपी बहू आकांक्षा अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची और अपनी सास सुदेश देवी की पिटाई की। इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें आरोपी बहू और उसकी मां ने सास को दौड़ा-दौड़ाकर मारते देखा जा सकता है। सास खुद को बचाने का प्रयास करते भी देखी जा सकती है, लेकिन सास पर बहू और उसकी मां के हमले लगातार जारी रहे।
pc- Mint
You may also like
भारत की खोती लिपियों को बचाती एक किशोरी – लिंग्वाक्वेस्ट ऐप से सीखेंगे बच्चे पुरानी लिपियां
नौ जुलाई को 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे देशव्यापी हड़ताल
भारत में पर्यटन की खपत बढ़ने से भविष्य 'बहुत मजबूत और उज्ज्वल' : चंद्रशेखरन
भूस्खलन के बाद खालसर-श्योक बेल्ट पर फंसे दो नागरिकों को बीआरटीएफ ने बचाया
राज्य स्तरीय ब्रेंच प्रेस क्लासिक पुरुष आमंत्रण प्रतियोगिता में आएंगे प्रदेशभर के खिलाड़ी, ट्राफियों-मैडल्स का किया लोकार्पण